From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/9/17
Subject: फतेहगढ सेंट्रल जेल मे बन्दी से मिलने गयी महिला के साथ बन्दी रक्षको द्दारा सामुहिक बलात्कार के सम्बन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 17 सितम्बर 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली
विषय:- फतेहगढ सेंट्रल जेल मे बन्दी से मिलने गयी महिला के साथ बन्दी रक्षको द्दारा सामुहिक बलात्कार के सम्बन्ध में।
महोदय,
मै, आपका ध्यान 21 सितम्बर 2011 के इंडिया टुडे अंक की खबर 'जेल के बाहर खराब खेल ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ. (पत्रिका की कतरन सलग्न).
लेख है कि उत्तर प्रदेश के जिला फरुर्खाबाद की फतेहगढ सेंट्रल जेल मे 22 अगस्त 2011 को उत्तर प्रदेश के औरेया जिले के थाना अहिरवा कटरा की सुधा कटरिया अपने पति राजबीर से मिलने आयी थी । जेल के बगल के खंडहर मे बन्दी रक्षक अजय,मुशरफ,कृष्ण मुरारी और वीरेश ठाकुर ने बलात्कार किया ।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच करायी जाय था पीडिता को मुआवजा दिया जाय। कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
India Today[1]
No comments:
Post a Comment