Wednesday, November 23, 2011

पंजाब के कपूरथला सेंट्रल जेल मे पुलिस फायरिंग मे कैदियो की मौत और घायल होने के समबन्ध में।



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/11/21
Subject: पंजाब के कपूरथला सेंट्रल जेल मे पुलिस फायरिंग मे कैदियो की मौत और घायल होने के समबन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                        21 नवम्बर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली,

विषय:- पंजाब के कपूरथला सेंट्रल जेल मे पुलिस फायरिंग मे कैदियो की मौत और घायल होने के समबन्ध में

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 21 नवम्बर 2011 के टाईम्स आफ इंडिया की खबर  'Riot, arson sparks firing in Kapurthala jail' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। [i] http://timesofindia.indiatimes.com/india/Riot-arson-sparks-firing-in-Kapurthala-jail/articleshow/10811381.cms

    लेख है कि, पंजाब राज्य के कपूरथला सेंट्रल जेल मे एक सप्ताह मे दो कैदीयो की मौत के कारण कैदी विरोध कर रहे थे पुलिस की फायरिंग मे लगभग दो कैदियो की मौत हो गयी है और लगभग 15 से अधिक घायल हो गये

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच की जाय,मृतक कैदियो के परिवार वालो को रुपये 5 लाख मुआवजा दिया जाय, घायलो को मुफ्त चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध दी जाय तथा कदियो की मौत के लिये जिम्मेदार अधिकारियो को तत्काल बर्खास्त किया जाय । कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

भवदीय

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 




No comments:

Post a Comment