From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2011/11/15
Subject: खीरी के ढखेरवा में पुलिस हिरासत में पिटाई से युवा दुकानदार की मौत !
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: pvchr.india@gmail.com
सेवा मे, 15 नवम्बर, 2011
अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवअधिकार आयोग,
नई दिल्ली,भारत !
विषय :- खीरी के ढखेरवा में पुलिस हिरासत में पिटाई से युवा दुकानदार की मौत !
महोदय,
हम आपका ध्यान लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के ढखेरवा पुलिस चौकी की ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहुगा, जहा शनिवार की रात हिरासत मे रखकर युवा दुकानदार रंजीत मौर्या, पुत्र - सुरज प्रसाद, निवासी - लक्खनपुरवा को पुलिस ने इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी मौत हो गयी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे भी पुष्टि हुई है !
मौत को आत्महत्या बताने के लिए पुलिस ने मृतक रंजीत के शव को पुलिस चौकी मे लगे पंखे से लटका दिया ! मृतक के परिजन जब इस सन्दर्भ मे पूछ - ताछ कर रहे थे तब सम्बन्धित पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियो ने मृतक के भाभी, माता जी तक को लाठियो से पीट डाला ! यह खबर दैनिक अखबार मे छापा गया, संलग्न है - http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111114a_013190006&ileft=690&itop=87&zoomRatio=276&AN=20111114a_013190006
हिरासत मे हिंसा की बढ्ती घटनाओ को देखते हुए, माननीय उच्चतम न्यायालय - भारत ने डी0के0 बसु बनाम प0 बंगाल सरकार, (1997), दिये निर्देश का सरासर उल्लघन हो रहा है !
अत: महोदय से निवेदन है कि उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित आदेश / निर्देश देने की कृपा करे, ताकि मामला लम्बी प्रक्रिया का शिकार न हो जाए, गवाह को सुरक्षा प्रदान कराने और पीडित परिजन को न्याय दिलाने के साथ ही साथ कम से कम 5 लाख रूपया की मुआवजा प्रदान कराने की कृपा करे !
(महा सचिव)
मोबा.न0:+91-9935599333
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com
www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com
--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com
www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com
No comments:
Post a Comment