विषयक के सन्दर्भ मे आपका ध्यान आकृष्ट कराना चन्हुंगा, जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर झारखण्ड के गिरीडिह जिला के जमुआ विधायक चंद्रिका महथा ने अपने भाई व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पड़ोस की एक महिला तारा देवी - 27 वर्ष की जमकर पिटाई की है। पिटाई से महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। वहीं महिला को किसी तरह बचाया जा सका है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। इस संबंध में इलाजरत तारा देवी (27) ने पुलिस से लिखित शिकायत की है।
घटना यह हुई की देर रात अचानक जमुआ विधायक चंद्रिका महथा, उसके भाई अयोध्या महथा, नरेश महथा, बासुदेव महथा, सुमित्रा देवी, मसोमात प्रेमा देवी सहित कई लोग उसके घर पहुंचे और उसके पति मनोज महथा को खोजने लगे। साथ ही जमीन छोड़ने की धमकी देने गए। पति के न मिलने पर विधायक और उनके रिश्तेदारों ने उन्हें ही पीटना शुरू कर दिया। तारा देवी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आनन-फानन में गर्भ से बच्चे को निकाला गया।
विधायक बनने के बाद सम्भावित दोषी ने पीडिता के पति को फर्जी मुकदमा मे भी फसाए है, जमीन को लेकर कई वर्षो से झगडा चल रही थी.
अतः आप से अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान मे लेते हुये इस पर त्वरित कार्यवाही का आदेश दे तथा मुआवजा के साथ मामले के पीडित परिजन को और गवाहो को सुरक्षा के साथ सम्भावित दोषियो पर कानूनी कार्यवाही की जाए !
www.pvchr.asia
विधायक महथा ने गर्भवती को पीटा, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत
गिरिडीह। जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर जमुआ विधायक चंद्रिका महथा ने अपने भाई व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पड़ोस की एक महिला की जमकर पिटाई की है। पिटाई से महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। वहीं महिला को किसी तरह बचाया जा सका है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। इस संबंध में इलाजरत तारा देवी (27) ने पुलिस से लिखित शिकायत की है।
तारा देवी का कहना है कि मंगलवार की देर रात अचानक जमुआ विधायक चंद्रिका महथा, उसके भाई अयोध्या महथा, नरेश महथा, बासुदेव महथा, सुमित्रा देवी, मसोमात प्रेमा देवी सहित कई लोग उसके घर पहुंचे और उसके पति मनोज महथा को खोजने लगे। साथ ही जमीन छोड़ने की धमकी देने गए। पति के न मिलने पर विधायक और उनके रिश्तेदारों ने उन्हें ही पीटना शुरू कर दिया। तारा देवी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आनन-फानन में गर्भ से बच्चे को निकाला गया।
No comments:
Post a Comment