दिनांक - 03 जून, 2012.
सेवा मे,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली - भारत !
विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले मे थाना आदमपुर पुलिस के द्वारा माफिया के ना मिलने पर उसके भाई को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध मे।
महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हू कि वाराणसी जिले के आदमपुर थाना की पुलिस ने एक माफिया को पकडने के लिये दबिश दी लेकिन वह माफिया के ना मिलने पर पुलिस वाले ने उसके छोटे भाई छोटू को उसके घर से उठा ले गयी और पिछले 3 दिनो से उसे थाने मे बैठाई हुयी है तथा किसी से मिलने नही दे रहे है. किसी भी अनहोनी घटना होने की आशंका है।
अतः आप से अनुरोध है कि कृपया इस मामले को संज्ञान मे लेते हुये इस पर त्वरित कार्यवाही का आदेश दे ताकि एक निर्दोष के मानवाधिकार का संरक्षण हो सके और गिरफ्तारी, हिरासत और पूछ्ताछ के सन्दर्भ मे डी.के. बसु बनाम प. बंगाल के निर्देशो को धज्जिया उडाने वाले दोषी थाना पर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे !
भवदीय
डा0 लेनिन,
(महासचिव)
मानवाधिकार जननिगरानी समिति,
सा 4/ 2 ए. दौलतपुर, वाराणसी - 221002
मो. - +91-9935599333.
ई - मेल - lenin@pvchr.asia,
Please Visit :-
www.pvchr.asia
www.pvchr.asia
No comments:
Post a Comment