सेवा मे, दिनांक 1 सितम्बर 2012
अध्यक्षा,
राष्ट्रीय महिला अयोग,
नई दिल्ली - भारत ! नई दिल्ली - भारत !
विषय : - उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के म्योरपुर कस्बा निवासी द्लित किशोरी को बेचने के सन्दर्भ मे !
महोदया,
राष्ट्रीय महिला अयोग,
नई दिल्ली - भारत ! नई दिल्ली - भारत !
विषय : - उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के म्योरपुर कस्बा निवासी द्लित किशोरी को बेचने के सन्दर्भ मे !
महोदया,
हम आपका धयान विषयक के सम्बन्ध मे आकृष्ट कराना चन्हुंगा, म्योरपुर कस्बा निवासी दलित रामरंजन की 13 वर्षीय पुत्री 13 अगस्त, 2009 को रहस्यमय हाल मे गायब की गयी, काफी तलाश के बाद भी उसका कही पता नही चला, काफी मशक्कत के बाद फरवरी, 2010 मे म्योरपुर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सुस्त पड. गये !
विदित हो की इसी बीच पखवारे भर पूर्व रजिस्टर्ड डाक से गायब की गयी किशोरी द्वारा भेजा गया खत परिजन के यहा पहुंचा ! जिसमे उसे 45 हज़ार मे बेचने और हो रहे बुरे बर्ताव का जिक्र किया गया है, और साथ ही साथ अपनी लोकेशन वाराणसी शहर (उत्तर प्रदेश) के औरंगा मोहल्ला, सोनिया रोड दी है !
संलग्नक : - http://www.rashtriyasahara.com/epapermain.aspx?queryed=14&eddate=08%2f31%2f2012
(वाराणसी एडिशन, पेज - 8)
बेटी पाने की आस छोड. चुके मा - बाप ने खत मिलने के बाद पुलिस से उसकी बरमदगी की फरियाद लगाई, लेकिन अभी तक सुराग मिलने के बाद भी किसी प्रकार की ठोस नतीजा प्रकाश मे नही आया है !
अत: आपसे अनुरोध है की मामले मे न्यायोचित हस्तक्षेप कर त्वरित कार्यवाही करने की कृपा करे !
भवदीय
(डा0 लेनिन)
मानवाधिकार जन निगरानी समिति,
सा. 4/2ए., दौलतपुर, वराणसी,
उत्तर प्रदेश - भारत - 221002.
मो0न0 - +91-9935599333,
इ-मेल - lenin@pvchr,asia
विदित हो की इसी बीच पखवारे भर पूर्व रजिस्टर्ड डाक से गायब की गयी किशोरी द्वारा भेजा गया खत परिजन के यहा पहुंचा ! जिसमे उसे 45 हज़ार मे बेचने और हो रहे बुरे बर्ताव का जिक्र किया गया है, और साथ ही साथ अपनी लोकेशन वाराणसी शहर (उत्तर प्रदेश) के औरंगा मोहल्ला, सोनिया रोड दी है !
संलग्नक : - http://www.rashtriyasahara.com/epapermain.aspx?queryed=14&eddate=08%2f31%2f2012
(वाराणसी एडिशन, पेज - 8)
बेटी पाने की आस छोड. चुके मा - बाप ने खत मिलने के बाद पुलिस से उसकी बरमदगी की फरियाद लगाई, लेकिन अभी तक सुराग मिलने के बाद भी किसी प्रकार की ठोस नतीजा प्रकाश मे नही आया है !
अत: आपसे अनुरोध है की मामले मे न्यायोचित हस्तक्षेप कर त्वरित कार्यवाही करने की कृपा करे !
भवदीय
(डा0 लेनिन)
मानवाधिकार जन निगरानी समिति,
सा. 4/2ए., दौलतपुर, वराणसी,
उत्तर प्रदेश - भारत - 221002.
मो0न0 - +91-9935599333,
इ-मेल - lenin@pvchr,asia
No comments:
Post a Comment