---------- Forwarded message ----------
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/10/1
Subject: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद स्थित थाना कोतवाली मे पुलिस हिरासत मे युवक की मौत के सन्दर्भ मे !
To: uppcc-up@nic.in
Cc: lenin@pvchr.asia, Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>
--
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/10/1
Subject: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद स्थित थाना कोतवाली मे पुलिस हिरासत मे युवक की मौत के सन्दर्भ मे !
To: uppcc-up@nic.in
Cc: lenin@pvchr.asia, Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>
दिनांक - 01 अक्टूबर, 2012.
सेवा मे, श्रीमान पुलिस महानिदेशक,
उत्तर प्रदेश - लखनऊ !
विषय - उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद स्थित थाना कोतवाली मे पुलिस हिरासत मे युवक की मौत के सन्दर्भ मे !
महोदय,
हम आपका ध्यान विषयक के सन्दर्भ आकृष्ट कराना चन्हुंगा, मृतक दीपक यादव को चेन स्नेचिंग के मामले मे हिरासत मे लेकर प्रताडित किये, जिससे उनकी मौत हो गयी !
(कृप्या संलग्नक देखे - http://www.rashtriyasahara.com/epapermain.aspx?queryed=22&eddate=09%2f30%2f2012 )
अत: आपके निवेदन है कि मामले मे संज्ञान लेते हुए उचित कानूनी कार्यवाही करने के साथ पीडित परिजन को सुरक्षा व मुआवजा प्रदान कराने की कृपा करे !
भवदीय
(डा0 लेनिन)
महासचिव
मानवाधिकार जन निगरानी समिति,
सा 4/2ए., दौलतपुर, वाराणसी - 221002,
उत्तर प्रदेश - भारत !
मो0 - +91-9935599333.
ई - मेल - lenin@pvchr.asia,
संलग्नक -
हिरासत में युवक की मौत |
बरेली (एसएनबी)। सपा नेता राजीव यादव के भाई दीपक यादव की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी। कोतवाली पुलिस चेन स्नेचिंग के एक मामले में उसे पूछताछ के लिए लायी थी। इस घटना से नाराज सपाइयों ने शनिवार की सुबह जिलाधिकारी आवास पर हंगामा किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव व महामंत्री प्रमोद विष्ट द्वारा कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाने पर लोग शांत हुए। जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये हैं। उधर थाना कोतवाली में मृतक दीपक के पिता की ओर से दी गयी तहरीर में कोतवाली निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव व सिपाही रूम सिंह तथा मुकेश गिरि के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी सत्येन्द्र वीर सिंह ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। |
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.asia
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.asia
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.asia
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.asia
No comments:
Post a Comment