दिनांक - 25 जुलाई, 2012.
सेवा मे,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार अयोग,
नई दिल्ली - भारत !
विषय :- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद मे इलेक्ट्रीक बिजली से संविदाकर्मी के झुलसने के सन्दर्भ मे !
महोदय,
हम आपका ध्यान विषयक के सन्दर्भ मे आकृष्ट कराना चान्हुंगा, चोलापुर के क्राइस्ट नगर सबस्टेशन (आयर) के स्विचयार्ड मे सोमवार को एक और संविदा कर्मचारी झुलस गया ! जिसकी हालत नाजुक बनी हुयी है, 90 फीसदी तक झुलस गये कर्मी के सन्दर्भ मे अधिकारीगण साफ जबाव नही दे पा रहे है !
पीडित वाराणसी के बडागांव थाना क्षेत्र के पुआरी खुर्द गांव का जोखू प्रसाद, उम्र - 35 वर्ष है, जो क्राइस्ट नगर 33/11. केवी सबस्टेशन पर संविदा पर तैनात है ! जहा अचानक बिजली आपूर्ति बहाल हो गई और वह खुले तार मे प्रवाहित करेंट की चपेट मे आ गया और उसका पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया !
विदित हो की इस तरह की घटना वाराणसी जनपद मे लगातार घट रही है, और अधिकारी लोंग इस ओर से आंख मूदे है !
अत: आपके से अनुरोध है की मामले मे त्वरित न्यायोचित कार्यवाही करते हुए संविदा कर्मचारियो के हक़ मे उचित दिशा - निर्देश जारी करे !
भवदीय
(डा0 लानिन)
महासचिव,
मानवाधिकार जननिगरानी समिति, वाराणसी - 221002
उत्तर प्रदेश - भारत !
मो0 - + 91-9935599333.
ई-मेल - lenin@pvchr.asia
--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.asia
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.asia
No comments:
Post a Comment