दिनांक - 25 जुलाई, 2012.
सेवा मे,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार अयोग,
नई दिल्ली - भारत !
विषय :- उत्तर प्रदेश के आज़मगढ जनपद मे दबंग के खेत मे भैस जाने पर दलित व्यक्ति को पीटकर मार डालने व मृतक के पुत्रगण को घायल करने के सन्दर्भ मे !
महोदय,
हम आपका ध्यान विषयक के सन्दर्भ मे आकृष्ट कराना चान्हुंगा, जहा बरहद थाने के बेलवाना गांव मे सोमवार की शाम को खेत मे भैस चले जाने पर दबंगो ने दलित 55 वर्षीय अवधनरायण राम, पुत्र - छटंकी राम को लाठी - डंडे से पीट- पीट कर मार डाला ! मृतक के पुत्रगणो देवेन्द्र व गोलू द्वारा विरोध करने पर हमला कर उन्हे भी घायल कर दिया !
अत: आपके से अनुरोध है की मामले मे त्वरित न्यायोचित कार्यवाही करते हुए अनुसुचित जाति एवम अनुसुचित जनजाति (अत्याचार निवारन) नियम - 1995 व अधिनियम - 1989 के तहत मामला दर्ज कर और मृतक के परिजनो को सुरक्षा के साथ मुआवजा प्रदान कराने की कृपा करे !
भवदीय
(डा0 लानिन)
महासचिव,
मानवाधिकार जननिगरानी समिति, वाराणसी - 221002
उत्तर प्रदेश - भारत !
मो0 - + 91-9935599333.
ई-मेल - lenin@pvchr.asia
Please Visit :-
www.pvchr.asia
No comments:
Post a Comment