When you click the link, you can see the number of votes. Press on Thank you and you cast your vote. You can also post your comment below. Please mobilise your friends if you believe or support the cause of my organisation
Thursday, May 31, 2012
Please vote Dr. Lenin
When you click the link, you can see the number of votes. Press on Thank you and you cast your vote. You can also post your comment below. Please mobilise your friends if you believe or support the cause of my organisation
Tuesday, May 29, 2012
उत्तर प्रदेश के बदायू जनपद के लालपुर पुलिस चौकी मे 17 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार के सन्दर्भ मे !
www.pvchr.asia
पुलिस अधीक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि रामपुर की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की कल अपने नाना इकराम अली के साथ 'बड़े सरकार' की मजार पर चादर चढ़ाने आयी थी। रात ज्यादा हो जाने पर वह मजार परिसर में ही ठहर गए। उन्होंने बताया कि इसी बीच वहां शहर कोतवाली अंतर्गत लालपुल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इकराम अली और उसकी नातिन को कथित रूप से आपत्तिजनक स्थिति में देखा और दोनों को चौकी परिसर में ले गये। बाद में वे पुलिसकर्मी गश्त पर चले गए।
श्रीवास्तव ने बताया कि रात करीब तीन बजे सुमित नामक पुलिस रंगरूट अपने साथी गोपाल के साथ आया और रिहाई के लिये अली से कथित रूप से धन मांगा जिसमें असमर्थता जताने पर गोपाल उस लड़की को पुलिस चौकी के अंदर बने कमरे में ले गया और सुमित बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर पहरे पर बैठ गया। उन्होंने बताया कि कमरे में लड़की के चीखने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद स्थानीय लोग पहुंच गये और गोपाल तथा सुमित को पकड़ लिया।
श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में सुमित, पुलिस चौकी में तैनात सिपाहियों औसाफ अली और माजिद तथा बलात्कार के आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया सुमित, औसाफ अली और माजिद को निलम्बित कर दिया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित लड़की को चिकित्सीय परीक्षण के लिये भेजा गया है। (एजेंसी)
Monday, May 28, 2012
Fwd: पुलिस हिरासत मे पुलिस की पिटाई से नवयुवक की हालात हुई गम्भीर, ICU मे जीवन मौत से जुझ रहा पीडित के सम्बन्ध मे !
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/5/22
Subject: पुलिस हिरासत मे पुलिस की पिटाई से नवयुवक की हालात हुई गम्भीर, ICU मे जीवन मौत से जुझ रहा पीडित के सम्बन्ध मे !
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: lenin@pvchr.asia, Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>
www.pvchr.asia
Sunday, May 27, 2012
Musahar: a life of torture by state with support of muscle power of uppe...
Saturday, May 19, 2012
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के म्योरपुर थाना क्षेत्र मे डायन बता वृध्द महिला और उसकी बेटी पर ढाया कहर और स्थानीय थाना द्वारा मामले मे हिला हवाली करने के सन्दर्भ मे !
Friday, May 18, 2012
Fwd: Case No.930/7/17/2012-AD
From: Section Office M-1 NHRC <so1.nhrc@nic.in>
Date: Fri, May 18, 2012 at 11:12 AM
Subject: Case No.930/7/17/2012-AD
To: pvchr.adv@gmail.com
|
--
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.asia
Tuesday, May 15, 2012
पांच दिन से सलाखो मे कैद गैंगरेप अनुसुचित जाति की नाबालिक पीडिता, स्थानीय पुलिस - प्रशासन द्वारा मामले मे समझौता हेतु बनाया जा रहा है दबाब के सन्दर्भ मे !
सेवा मे,
विषय :- पांच दिन से सलाखो मे कैद गैंगरेप अनुसुचित जाति की नाबालिक पीडिता, स्थानीय पुलिस - प्रशासन द्वारा मामले मे समझौता हेतु बनाया जा रहा है दबाब के सन्दर्भ मे !
महोदय,
भवदीय
( डा0 लेनिन )
www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com
संलग्नक :- http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-9255178.html
मेरठ, जागरण संवाददाता : प्रदेश सरकार के एक मंत्री के दबाव के चलते सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता नाबालिग पांच दिन से महिला थाने की हवालात में कैद है। आरोपी को जेल भेजने के बजाए पुलिस समझौते के इंतजार में उसे हस्तिनापुर थाने में बैठाए हुए है। परिजन किशोरी को सुपुर्दगी में लेने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन बयान दर्ज करने के नाम पर खाकी मनमानी कर रही है। सोमवार को मीडिया के सक्रिय होते ही पुलिस बैकफुट पर आ गई और पीड़िता को महिला थाने से हटाकर हस्तिनापुर पुलिस के हवाले कर दिया।
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के खोड़ दयालपुर गांव निवासी दलित परिवार की किशोरी सात मई को दोपहर में शौच के लिए जंगल गई थी। गांव के चार युवक उसे फुसलाकर ले गए। इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस से की तो आरोपी पक्ष ने किशोरी को रात में छोड़ दिया। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। किशोरी को मेडिकल एवं बयान दर्ज कराने के लिए महिला थाने भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की धाराएं जोड़ी जाएंगी। दबिश देकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। इसके बाद सत्ता का खेल शुरू हो गया।
पीड़ित किशोरी के चाचा के मुताबिक आरोपियों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। इसमें एक आरोपी सपा नेता का बेटा है। इसके चलते समझौता कराने के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री शाहिद मंजूर ने पुलिस पर दबाव बनाया। नतीजतन पुलिस ने पांच दिनों से पीड़िता को ही महिला थाने की हवालात में बंद कर रखा है। दबाव के चलते पुलिस न तो किशोरी का बयान करा रही है और न आरोपी को जेल भेज रही है। सोमवार को परिजनों ने क्षेत्र के बसपा नेता प्रशांत गौतम के साथ जब एसएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया तो मामला मीडिया के संज्ञान में आया। पुलिस कार्यालय और महिला थाने पर हंगामा भी हुआ। इसके बाद मामले में उच्च अधिकारी सक्रिय हुए। एसएसपी के. सत्यनारायण ने तत्काल एसपी देहात को जांच के आदेश दिए। पीड़िता को आनन-फानन में महिला थाने से हस्तिनापुर थाने भेज दिया गया। देर रात तक पुलिस ने किशोरी को परिजनों के सुपुर्द नहीं किया था।
Monday, May 14, 2012
Fwd: Your Complaint to NHRC
From: <nhrc.india@nic.in>
Date: Tue, May 8, 2012 at 6:04 PM
Subject: Your Complaint to NHRC
To: PVCHR.ADV@gmail.com
(L A W D I V I S I O N )
FARIDKOT(HOUSE)
COPERNICUS MARG, NEW DELHI - 110 001
Dated: 08/05/2012
Case No :674/20/12/2012-ed
To,
UPENDER KUMAR, COORDINATOR
DETENTION WATCH, C/O MANAVADHIKAR JAN NIGRANI SAMITI (PVCHR), SA 4/2 A, DAULATPUR, <>
VARANASI
UTTAR PRADESH
Sir / Madam,
Your complaint dated 14/03/2012, received in the Commission has been registered as Case No.674/20/12/2012-ed. Further progress made in the matter will be intimated to you in due course.
You may quote the above case number in the all future correspondence with the Commission in regard to this case.
Yours faithfully,
(Section Officer)
--
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.asia
गिरफ्तारी के सन्दर्भ मे तिलैया थाना द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश डी.के. बसु बनाम प. बंगाल के उल्लघन के सबन्ध मे !
विकलांग महिला को कई सप्ताह से घर मे कैद करने और घर मे कैद महिला को केवल देख लौटे थानाध्यक्ष के सन्दर्भ मे ! Sunita, a bodily & psychologically handicapped lady locked without help inside the house, local police force denied to rescue & rehabilitate
Please Visit :-
www.pvchr.asia
Friday, May 4, 2012
Fwd: जावेद्, निवासी :- मुहल्ला - दक्षिणटोला (शहर मऊ)जिला - मऊ, राज्य - उत्तर प्रदेश के जिला जेल मऊ मे मानसिक रूप से बिमार बन्दी ने ब्लेड से काटा गुप्तांग के शिकायत के सन्दर्भ मे
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/5/4
Subject:
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: lenin@pvchr.asia, Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>
सेवा मे,
विषय :- दिनांक - 04/05/2012 को श्री / सुश्री जावेद्, निवासी :- मुहल्ला - दक्षिणटोला (शहर मऊ)जिला - मऊ, राज्य - उत्तर प्रदेश के जिला जेल मऊ मे मानसिक रूप से बिमार बन्दी ने ब्लेड से काटा गुप्तांग के शिकायत के सन्दर्भ मे !
महोदय / महोदया,
आपको उपरोक्त घटना के बारे में Detention Watch " गिरफ्तारी पर गश्त " के तहत मानावाधिकार जन निगरानी समिति ( PVCHR ) सूचित करा रहा है कि इस घटित उपरोक्त घटना की हालात के बारे में संदेह है ! इसलिए कानून के राज के तहत जबाबदेही के लिए आवश्यक कार्यवाही जरूरी हैं !
अत: मैं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से अनुरोध करता हू कि कैदी की मनोवैज्ञानिक सहायता देना भी जरूरी है, जो अनुकूल परिस्थिति के अनुसार हो सके तथा उचित ईलाज के साथ मुआवजा प्रदान करायी जाए और जेल प्रशासन को इस तरह की घट रही घटनाओ को रोकने हेतु दिशा - निर्देश जारी किया जाए !
धन्यवाद !
भवदीय / भवदीया
( डा0 लेनिन )
Please Visit :-
www.pvchr.asia
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com
--
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद स्थित गोपीगंज थाना के परवतपुर गांव मे मौत बनकर दौडा हाईवोल्टेज करेंट, महिला की गई जान के सन्दर्भ मे !
दिनांक - 04 मई, 2012.
सेवा मे,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली - भारत !
विषय :- उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद स्थित गोपीगंज थाना के परवतपुर गांव मे मौत बनकर दौडा हाईवोल्टेज करेंट, महिला की गई जान के सन्दर्भ मे !
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद स्थित गोपीगंज थाना के परवतपुर गांव मे बृहस्पतिवार को कई घरो मे हाईवोल्टेज करेंट दौडने से एक महिला फातिमा बेगम, उम्र - 35 वर्ष,पत्नी - ताजुद्दीन की मौत हो गयी और एक 4 वर्षीय बालक समीर, पुत्र - इंतजार अली गम्भीर रूप से झुलस गया की ओर आकृष्ट कराना चाहुंगा !
हाईवोल्टेज करेंट दौडने से कई घरो को नुकसान पहुंचा है और कई कालीन बुनाई की मशीने भी झुलस गयी !
महोदय, हमेशा इस तरह की घटना घटित होती है और प्रशासन गम्भीर नही है, हर रोज कही न कही करेंट से मौत हो रही है !
अत: श्रीमान से निवेदन है की मामले मे त्वरित हस्तक्षेप करते हुए मृतक के परिजन और घायल परिजनो को मुआवजा प्रदान कराने के साथ पीडित बच्चे की उचित ईलाज करने के आदेश के साथ प्रशासन को इस तरह की घटना रोकने हेतु दिशा - निर्देश जारी करने की कृपा करे !
भवदीय
डा0 लेनिन
(महासचिव)
मानवाधिकार जननिगरानी समिति,
सा 4/2ए., दौलतपुर, वारणसी - 221002 (उत्तर प्रदेश) - भारत
मो0 न0 - 09935599333.
ई - मेल :- lenin@pvchr.asia,pvchr.india@gmail.com
Please Visit :-
www.pvchr.asia
www.detentionwatch.blogspot.in
Thursday, May 3, 2012
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद मे जिला जेल मे मंगलवार को सजायाफ्ता कैदी बब्बन यादव की मौत के सन्दर्भ मे !
दिनांक - 03 मई, 2012.
सेवा मे,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली - भारत !
विषय :- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद मे जिला जेल मे मंगलवार को सजायाफ्ता कैदी बब्बन यादव की मौत के सन्दर्भ मे !
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद मे जिला जेल मे मंगलवार को सजायाफ्ता कैदी जो रामगढ कलां गांव के शिवमुरत यादव का पुत्र बब्बन (35),बैरक नंबर चार में बंद था की मौत हो गयी की ओर आकृष्ट कराना चन्हुंगा !
कैदी की तबियत खराब होने पर इसकी सूचना जिला प्रशासन को थी, फिर भी ईलाज कराने मे हिलाहवाली किया गया और अंतत: कैदी की मौत हो गयी, अन्य दैनिक अखबार " हिन्दुस्तान " मे खबर छपी है की शुरूआत मे मृतक कैदी ने पेट मे दर्द की बात रखा गया था, लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया गया और जिला प्रशासन की ओर से ब्रेन हैमरेज से मौत की बात कही जा रही है !
मिर्जापुर जेल में कैदी की मौत,
मिजापुर। जिला जेल में मंगलवार की रात एक सजायाफ्ता कैदी की अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई। उसका समय से उपचार न कराने का जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बंदियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने करीब 11 घंटे तक शव को उठाने नहीं दिया। डीआईजी जेल और डीएम के पहुंचने पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। जेल अधीक्षक के अनुसार कैदी की मौत ब्रेन हेमरेज के चलते हुई है। उस वक्त कारागार चिकित्सक इलाहाबाद गए थे, इसके चलते इलाज में देरी हुई।
चुनार कोतवाली क्षेत्र के रामगढ कलां गांव के शिवमुरत यादव का पुत्र बब्बन (35) बैरक नंबर चार में बंद था। उसे हत्या के मामले में 30 अक्तूबर 2011 को सजा सुनाई गई थी। मंगलवार की शाम सात बजे से ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। बैरक के अन्य बंदियाें का कहना है कि इसकी जानकारी बंदी रक्षक के माध्यम से जेलर तक भिजवाई गई। लेकिन इलाज नहीं शुरू हुआ। इस बीच रात करीब 11 बजे बब्बन की मौत हो गई।
इस पर अन्य बंदियों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने मृत बंदी के परिजनों को मुआवजा देने से पहले जेल अधीक्षक और जेलर को लाश उठवाने से रोक दिया। स्थिति बिगड़ती देख जेल अधीक्षक ने डीआईजी वीके जैन व जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस समेत जिले के आला अफसरों को सूचना दे दी। बुधवार की सुबह करीब छह बजे इलाहाबाद जेल परिक्षेत्र के डीआईजी पहुंचे। तब तक जिले के अफसरान भी पहुंच गए थे। डीएम के आश्वासन पर बंदियों ने शव को पंचनामा के लिए ले जाने दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।
मेडिकल कैंप लगने के 36 घंटे के अंदर हुई मौत
मिर्जापुर। जिला जेल में 30 अप्रैल को ही बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक मेडिकल कैंप लगाया गया था। इसमें करीब 253 बंदियों का परीक्षण करने का दावा जेल प्रशासन द्वारा किया गया था। कैंप लगने के 36 घंटे के अंदर ही जिला कारागार में बब्बन यादव नामक कैदी की मौत हो जाती है। सवाल यह उठता है कि क्या चिकित्सा शिविर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई? यही नहीं जेल में बंदियों की चिकित्सा व्यवस्था नाकाफी है इसे खुद जेल के डीआईजी वीके जैन व नवागत डीएम गोविंद राजू एनएस ने स्वीकार किया था। इन दोनों अधिकारियों की पहल पर ही 30 अप्रैल को जेल में मेडिकल कैंप लगाया गया था। बब्बन की मौत ने कैंप को लेकर किए गए दावों पर सवालिया निशान लगा दिया है।
•समय से उपचार नहीं शुरू करने का आरोप
अत: श्रीमान से निवेदन है की मामले मे त्वरित हस्तक्षेप करते हुए मृतक के परिजन को मुआवजा प्रदान कराने के साथ आयोग के गाईड लाइंस के तहत उच्चस्तरीय मजिस्ट्रेटियल जांच / निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की कृपा करे !
भवदीय
डा0 लेनिन
(महासचिव)
मानवाधिकार जननिगरानी समिति,
सा 4/2ए., दौलतपुर, वारणसी - 221002 (उत्तर प्रदेश) - भारत
मो0 न0 - 09935599333.
ई - मेल :- lenin@pvchr.asia,pvchr.india@gmail.com
Please Visit :-
www.pvchr.asia
www.detentionwatch.blogspot.in