दिनांक - 04 मई, 2012.
सेवा मे,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली - भारत !
विषय :- उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद स्थित गोपीगंज थाना के परवतपुर गांव मे मौत बनकर दौडा हाईवोल्टेज करेंट, महिला की गई जान के सन्दर्भ मे !
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद स्थित गोपीगंज थाना के परवतपुर गांव मे बृहस्पतिवार को कई घरो मे हाईवोल्टेज करेंट दौडने से एक महिला फातिमा बेगम, उम्र - 35 वर्ष,पत्नी - ताजुद्दीन की मौत हो गयी और एक 4 वर्षीय बालक समीर, पुत्र - इंतजार अली गम्भीर रूप से झुलस गया की ओर आकृष्ट कराना चाहुंगा !
हाईवोल्टेज करेंट दौडने से कई घरो को नुकसान पहुंचा है और कई कालीन बुनाई की मशीने भी झुलस गयी !
महोदय, हमेशा इस तरह की घटना घटित होती है और प्रशासन गम्भीर नही है, हर रोज कही न कही करेंट से मौत हो रही है !
अत: श्रीमान से निवेदन है की मामले मे त्वरित हस्तक्षेप करते हुए मृतक के परिजन और घायल परिजनो को मुआवजा प्रदान कराने के साथ पीडित बच्चे की उचित ईलाज करने के आदेश के साथ प्रशासन को इस तरह की घटना रोकने हेतु दिशा - निर्देश जारी करने की कृपा करे !
भवदीय
डा0 लेनिन
(महासचिव)
मानवाधिकार जननिगरानी समिति,
सा 4/2ए., दौलतपुर, वारणसी - 221002 (उत्तर प्रदेश) - भारत
मो0 न0 - 09935599333.
ई - मेल :- lenin@pvchr.asia,pvchr.india@gmail.com
Please Visit :-
www.pvchr.asia
www.detentionwatch.blogspot.in
No comments:
Post a Comment