---------- Forwarded message ----------
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/5/4
Subject:
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: lenin@pvchr.asia, Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>
विषय :- दिनांक - 04/05/2012 को श्री / सुश्री जावेद्, निवासी :- मुहल्ला - दक्षिणटोला (शहर मऊ)जिला - मऊ, राज्य - उत्तर प्रदेश के जिला जेल मऊ मे मानसिक रूप से बिमार बन्दी ने ब्लेड से काटा गुप्तांग के शिकायत के सन्दर्भ मे !
महोदय / महोदया,
आपको उपरोक्त घटना के बारे में Detention Watch " गिरफ्तारी पर गश्त " के तहत मानावाधिकार जन निगरानी समिति ( PVCHR ) सूचित करा रहा है कि इस घटित उपरोक्त घटना की हालात के बारे में संदेह है ! इसलिए कानून के राज के तहत जबाबदेही के लिए आवश्यक कार्यवाही जरूरी हैं !
अत: मैं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से अनुरोध करता हू कि कैदी की मनोवैज्ञानिक सहायता देना भी जरूरी है, जो अनुकूल परिस्थिति के अनुसार हो सके तथा उचित ईलाज के साथ मुआवजा प्रदान करायी जाए और जेल प्रशासन को इस तरह की घट रही घटनाओ को रोकने हेतु दिशा - निर्देश जारी किया जाए !
धन्यवाद !
भवदीय / भवदीया
( डा0 लेनिन )
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/5/4
Subject:
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: lenin@pvchr.asia, Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>
दिनांक :- 04 मई, 2012.
सेवा मे,
सेवा मे,
श्रीमान अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली – भारत !
विषय :- दिनांक - 04/05/2012 को श्री / सुश्री जावेद्, निवासी :- मुहल्ला - दक्षिणटोला (शहर मऊ)जिला - मऊ, राज्य - उत्तर प्रदेश के जिला जेल मऊ मे मानसिक रूप से बिमार बन्दी ने ब्लेड से काटा गुप्तांग के शिकायत के सन्दर्भ मे !
महोदय / महोदया,
आपको उपरोक्त घटना के बारे में Detention Watch " गिरफ्तारी पर गश्त " के तहत मानावाधिकार जन निगरानी समिति ( PVCHR ) सूचित करा रहा है कि इस घटित उपरोक्त घटना की हालात के बारे में संदेह है ! इसलिए कानून के राज के तहत जबाबदेही के लिए आवश्यक कार्यवाही जरूरी हैं !
कैदी जावेद जिला कारागार मऊ के ही अस्पताल मे भर्ती था, प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना घटी, जिससे कैदी की हालत गम्भीर बनी हुई है !
अत: मैं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से अनुरोध करता हू कि कैदी की मनोवैज्ञानिक सहायता देना भी जरूरी है, जो अनुकूल परिस्थिति के अनुसार हो सके तथा उचित ईलाज के साथ मुआवजा प्रदान करायी जाए और जेल प्रशासन को इस तरह की घट रही घटनाओ को रोकने हेतु दिशा - निर्देश जारी किया जाए !
धन्यवाद !
भवदीय / भवदीया
( डा0 लेनिन )
महासचिव
– Detention Watch "गिरफ्तारी पर गश्त"
C/O:- मानवाधिकार जन निगरानी समिति (PVCHR)
सा 4/2ए., दौलतपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221002.
ईमेल – pvchr.adv@gmail.com
Please Visit :-
www.pvchr.asia
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com
--
No comments:
Post a Comment