Monday, October 22, 2012
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सिगरा थाना क्षेत्र मे सम्पति के लिए महिला को जलाने के सन्दर्भ मे !
अध्यक्षा महोदया,
राष्ट्रीय महिला आयोग,
नई दिल्ली |
विषय : - उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सिगरा थाना क्षेत्र मे सम्पति के लिए महिला को जलाने के सन्दर्भ मे !
संलगंक - http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121022a_003190014&ileft=-5&itop=73&zoomRatio=182&AN=20121022a_003190014
विदित हो की यह मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सिगरा थाना क्षेत्र के निरालानगर मे सम्पति के लिए हुए विवाद था, पीडित महिला पति द्वारा परित्यक्ता है जिनका नाम कुसुम राय है, जो वर्तमान मे कोलकत्ता मे अपने मायके रह कर बच्चे की लालन - पालन कर रही है ! पीडिता की शादी दो दशक पूर्व निरालानगर निवासी मिथिलेश राय से हुई थी ! दोनो से एक पुत्री श्वेता राय उम्र - 17 वर्ष है ! कुछ वर्ष पहले आपसी अनबन के कारण दोनो अलग - अगल रहने लगे ! दूसरी तरफ पति ने पूनम नाम की महिला से शादी कर रहने लगे जिससे दो बच्चे है !
विवाद होने के बाद बक्सर (बिहार)स्थित मकान का किराया से पीडिता कुसुम गुजारा करती थी ! तभी ससुराल पक्ष के लोंगो ने वहा मकान गुप्त ढंग से बेच ढाले, इसी सन्दर्भ मे वहा रविवार की सुबह वह ससुराल पहुंची, जहा कहासुनी होने के बाद पीडिता को जलाने की कोशिश की गयी !
दूसरी तरफ सम्भावित दोषियो ने आरोप लगाये है की पीडिता खुद मिट्टी का तेल छिडककर आग लगाने की कोशिश की है ! जो सरासर तथ्यहीन और बेबुनियाद प्रतीत होती है, क्योकि पीडिता वहा रहती नही है, घर के बाहर से कोई अन्य लोंग उन्हे तेल उपलब्ध नही कराया और घर के लोंग तेल दे नही सकते की मेरे घर के सामने जल मरो !
यह घटना षड्यंत्र के तहत सम्पति से बेदखल कर मुक्ति पाने की साजिश प्रतीत होती है !
अत: आपसे अनुरोध है की मामले मे त्वरित हस्तक्षेप कर पीडिता की जान - माल की सुरक्षा और हक़ दिलवाने तथा मामले मे कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे !
भवदीय
(डा0 लेनिन)
महासचिव,
मानवाधिकार जन निगरानी समिति,
सा 4/2ए., दौलतपुर, वाराणसी,
उत्तर प्रदेश - 221002 (भारत)
मो0न0 - +91-9935599333.
ई-मेल - lenin@pvchr.asia
Monday, October 8, 2012
Fwd: Teenager raped by seven men in Datia
From: PVCHR ED <pvchr.india@gmail.com>
Date: Tue, Oct 9, 2012 at 9:42 AM
Subject: Teenager raped by seven men in Datia
To: Ritesh Misra <rootcausethinker@gmail.com>
http://www.pvchr.net/2012/10/fwd-teenager-raped-by-seven-men-in-datia.html
From: Shabana
Date: Mon, Oct 8, 2012 at 2:53 PM
Subject: Teenager raped by seven men in Datia
To: jrlawnhrc@hub.nic.in, covdnhrc@nic.in
Cc: Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>
To,
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.asia
Friday, October 5, 2012
PVCHR: साम्प्रदायिक पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ अलीगढ जन घ...
Fwd: Complaint from Dr. Lenin
From: Section Office M-4, Law D.NHRC <so4.nhrc@nic.in>
Date: Thu, Oct 4, 2012 at 12:38 PM
Subject: Complaint from Dr. Lenin
To: pvchr.adv@gmail.com
SECTION OFFICER,
M-4 SECTION
LAW DIVISION
NATIONAL HUMAN RIGHTS COMMISSION
NEW DELHI
Wednesday, October 3, 2012
जिला सोनभद्र और मिर्जापुर मे आकाशीय विजली गिरने से मरे लोगो के परिजनो को मुआवजा की माँग के सम्बन्ध मे।
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली।
विषय : जिला सोनभद्र और मिर्जापुर मे आकाशीय विजली गिरने से मरे लोगो के परिजनो को मुआवजा की माँग के सम्बन्ध मे।
महोदय,
आपका ध्यान इस खबर की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि विंध्य मंडल के सोनभद्र व मीरजापुर जनपदों में मंगलवार को आकाशीय बिजली कहर बन कर गिरी जिससे छह महिलाओं समेत चौदह लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य बुरी तरह झुलस गए। मीरजापुर जनपद के पड़री, मडि़हान, विंध्याचल व चुनार क्षेत्रों के दर्जनभर गांवों में आकाशीय बिजली से भाई-बहन सहित 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दिन में लगभग डेढ़ बजे अचानक बादल घिर आए। थोड़ी ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पड़री क्षेत्र के सिद्धी गांव निवासी गुल मोहम्मद (32), गौरा विसेन निवासी रिंकू (16) व रेखा (25), शिवसूरत (50), मुरली पाल (45), सुनील कुमार (18) निवासी मडि़हान, बालचंद (40) बैरहवा, सरिता (15) निवासी सुखनई, गीता देवी (35) निवासी महुआरी बघेलपुरवां विंध्याचल और उसरी खमरिया गांव के कैलाश (17) पुत्र जमुना कोल और बबलू (14) पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। सरिता कक्षा दस की छात्रा थी जबकि रिंकू व रेखा भाई-बहन थे। वहीं पड़री के बिसेन गांव के ही कैलाश (55), रमवंती (48) व चुनार निवासी बन्नी देवी (38) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सोनभद्र में वज्रपात से तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घोरावल स्थित तेंदुहार गांव में अपराह्न गुलाबी देवी (58), बतसिया (55) व संजू (16) सुबह खेत में मजदूरी करने गईं थीं। तीन बजे काले बादलों ने आसमान में घेरा डाला और तेज हवा चलने लगी तो उन्होंने घर की राह पकड़ ली। वे गांव की सरहद पर पहुंचीं ही थीं कि तभी कड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं सड़क किनारे तेंदू के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। करीब 10 मिनट बाद ही पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वज्रपात का कहर ऐसा था कि वहां से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर जा रही जिरवा (28) भी झुलस गई।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस प्राकृतिक घटना को संज्ञान मे लेते हुये जाँच कराते हुये मृतको के परिजनो एवम घायलो को मुआवजा दिलाने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित करने की कृपा करे। साथ ही मानवीय संवेदना हेतु भिन्न - भिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओ से जोडने का आदेश दे जिससे पीडित परिवार जनो को आत्मबल के साथ जीवन जीने की अधिकार सुनिश्चित हो सके !
भवदीय
(डा0 लेनिन)
महासचिव,
मानवाधिकार जन निगरानी समिति,
वाराणसी - 221002,
उत्तर प्रदेश - भारत !
मो0 न0 - +91 - 9935599333.
ई - मेल - lenin@pvchr.asia.
3 October,2012
बनारस | पृष्ठ : 1 | ||||||
|
जागरण टीम, वाराणसी : विंध्य मंडल के सोनभद्र व मीरजापुर जनपदों में मंगलवार को आकाशीय बिजली कहर बन गई। इसने छह महिलाओं समेत चौदह लोगों को मौत की नींद सुला दिया जबकि कई अन्य बुरी तरह झुलस गए। मीरजापुर जनपद के पड़री, मडि़हान, विंध्याचल व चुनार क्षेत्रों के दर्जनभर गांवों में आकाशीय बिजली से भाई-बहन सहित 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दिन में लगभग डेढ़ बजे अचानक बादल घिर आए। थोड़ी ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पड़री क्षेत्र के सिद्धी गांव निवासी गुल मोहम्मद (32), गौरा विसेन निवासी रिंकू (16) व रेखा (25), शिवसूरत (50), मुरली पाल (45), सुनील कुमार (18) निवासी मडि़हान, बालचंद (40) बैरहवा, सरिता (15) निवासी सुखनई, गीता देवी (35) निवासी महुआरी बघेलपुरवां विंध्याचल और उसरी खमरिया गांव के कैलाश (17) पुत्र जमुना कोल और बबलू (14) पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। सरिता कक्षा दस की छात्रा थी जबकि रिंकू व रेखा भाई-बहन थे। वहीं पड़री के बिसेन गांव के ही कैलाश (55), रमवंती (48) व चुनार निवासी बन्नी देवी (38) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सोनभद्र में वज्रपात से तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घोरावल स्थित तेंदुहार गांव में अपराह्न गुलाबी देवी (58), बतसिया (55) व संजू (16) सुबह खेत में मजदूरी करने गईं थीं। तीन बजे काले बादलों ने आसमान में घेरा डाला और तेज हवा चलने लगी तो उन्होंने घर की राह पकड़ ली। वे गांव की सरहद पर पहुंचीं ही थीं कि तभी कड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं सड़क किनारे तेंदू के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। करीब 10 मिनट बाद ही पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वज्रपात का कहर ऐसा था कि वहां से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर जा रही जिरवा (28) भी झुलस गई।
जिला सोनभद्र और मिर्जापुर मे आकाशीय विजली गिरने से मरे लोगो के परिजनो को मुआवजा की माँग के सम्बन्ध मे।
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग,
नई दिल्ली।
विषय : जिला सोनभद्र और मिर्जापुर मे आकाशीय विजली गिरने से मरे लोगो के परिजनो को मुआवजा की माँग के सम्बन्ध मे।
महोदय,
आपका ध्यान इस खबर की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि विंध्य मंडल के सोनभद्र व मीरजापुर जनपदों में मंगलवार को आकाशीय बिजली कहर बन कर गिरी जिससे छह महिलाओं समेत चौदह लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य बुरी तरह झुलस गए। मीरजापुर जनपद के पड़री, मडि़हान, विंध्याचल व चुनार क्षेत्रों के दर्जनभर गांवों में आकाशीय बिजली से भाई-बहन सहित 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दिन में लगभग डेढ़ बजे अचानक बादल घिर आए। थोड़ी ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पड़री क्षेत्र के सिद्धी गांव निवासी गुल मोहम्मद (32), गौरा विसेन निवासी रिंकू (16) व रेखा (25), शिवसूरत (50), मुरली पाल (45), सुनील कुमार (18) निवासी मडि़हान, बालचंद (40) बैरहवा, सरिता (15) निवासी सुखनई, गीता देवी (35) निवासी महुआरी बघेलपुरवां विंध्याचल और उसरी खमरिया गांव के कैलाश (17) पुत्र जमुना कोल और बबलू (14) पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। सरिता कक्षा दस की छात्रा थी जबकि रिंकू व रेखा भाई-बहन थे। वहीं पड़री के बिसेन गांव के ही कैलाश (55), रमवंती (48) व चुनार निवासी बन्नी देवी (38) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सोनभद्र में वज्रपात से तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घोरावल स्थित तेंदुहार गांव में अपराह्न गुलाबी देवी (58), बतसिया (55) व संजू (16) सुबह खेत में मजदूरी करने गईं थीं। तीन बजे काले बादलों ने आसमान में घेरा डाला और तेज हवा चलने लगी तो उन्होंने घर की राह पकड़ ली। वे गांव की सरहद पर पहुंचीं ही थीं कि तभी कड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं सड़क किनारे तेंदू के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। करीब 10 मिनट बाद ही पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वज्रपात का कहर ऐसा था कि वहां से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर जा रही जिरवा (28) भी झुलस गई।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस प्राकृतिक घटना को संज्ञान मे लेते हुये जाँच कराते हुये मृतको के परिजनो एवम घायलो को मुआवजा दिलाने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित करने की कृपा करे। साथ ही मानवीय संवेदना हेतु भिन्न - भिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओ से जोडने का आदेश दे जिससे पीडित परिवार जनो को आत्मबल के साथ जीवन जीने की अधिकार सुनिश्चित हो सके !
भवदीय
(डा0 लेनिन)
महासचिव,
मानवाधिकार जन निगरानी समिति,
वाराणसी - 221002,
उत्तर प्रदेश - भारत !
मो0 न0 - +91 - 9935599333.
ई - मेल - lenin@pvchr.asia.
3 October,2012
बनारस | पृष्ठ : 1 | ||||||
|
जागरण टीम, वाराणसी : विंध्य मंडल के सोनभद्र व मीरजापुर जनपदों में मंगलवार को आकाशीय बिजली कहर बन गई। इसने छह महिलाओं समेत चौदह लोगों को मौत की नींद सुला दिया जबकि कई अन्य बुरी तरह झुलस गए। मीरजापुर जनपद के पड़री, मडि़हान, विंध्याचल व चुनार क्षेत्रों के दर्जनभर गांवों में आकाशीय बिजली से भाई-बहन सहित 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दिन में लगभग डेढ़ बजे अचानक बादल घिर आए। थोड़ी ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पड़री क्षेत्र के सिद्धी गांव निवासी गुल मोहम्मद (32), गौरा विसेन निवासी रिंकू (16) व रेखा (25), शिवसूरत (50), मुरली पाल (45), सुनील कुमार (18) निवासी मडि़हान, बालचंद (40) बैरहवा, सरिता (15) निवासी सुखनई, गीता देवी (35) निवासी महुआरी बघेलपुरवां विंध्याचल और उसरी खमरिया गांव के कैलाश (17) पुत्र जमुना कोल और बबलू (14) पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। सरिता कक्षा दस की छात्रा थी जबकि रिंकू व रेखा भाई-बहन थे। वहीं पड़री के बिसेन गांव के ही कैलाश (55), रमवंती (48) व चुनार निवासी बन्नी देवी (38) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सोनभद्र में वज्रपात से तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घोरावल स्थित तेंदुहार गांव में अपराह्न गुलाबी देवी (58), बतसिया (55) व संजू (16) सुबह खेत में मजदूरी करने गईं थीं। तीन बजे काले बादलों ने आसमान में घेरा डाला और तेज हवा चलने लगी तो उन्होंने घर की राह पकड़ ली। वे गांव की सरहद पर पहुंचीं ही थीं कि तभी कड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं सड़क किनारे तेंदू के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। करीब 10 मिनट बाद ही पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वज्रपात का कहर ऐसा था कि वहां से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर जा रही जिरवा (28) भी झुलस गई।
जिला सोनभद्र और मिर्जापुर मे आकाशीय विजली गिरने से मरे लोगो के परिजनो को मुआवजा की माँग के सम्बन्ध मे।
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/10/3
Subject: जिला सोनभद्र और मिर्जापुर मे आकाशीय विजली गिरने से मरे लोगो के परिजनो को मुआवजा की माँग के सम्बन्ध मे।
To: akpnhrc@yahoo.com, Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, covdnhrc@nic.in, ionhrc@nic.in
Cc: Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>, lenin@pvchr.asia
सेवा मे, दिनांक : 3, अक्टूबर, 2012
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली।
विषय : जिला सोनभद्र और मिर्जापुर मे आकाशीय विजली गिरने से मरे लोगो के परिजनो को मुआवजा की माँग के सम्बन्ध मे।
महोदय,
आपका ध्यान इस खबर की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि विंध्य मंडल के सोनभद्र व मीरजापुर जनपदों में मंगलवार को आकाशीय बिजली कहर बन कर गिरी जिससे छह महिलाओं समेत चौदह लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य बुरी तरह झुलस गए। मीरजापुर जनपद के पड़री, मडि़हान, विंध्याचल व चुनार क्षेत्रों के दर्जनभर गांवों में आकाशीय बिजली से भाई-बहन सहित 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दिन में लगभग डेढ़ बजे अचानक बादल घिर आए। थोड़ी ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पड़री क्षेत्र के सिद्धी गांव निवासी गुल मोहम्मद (32), गौरा विसेन निवासी रिंकू (16) व रेखा (25), शिवसूरत (50), मुरली पाल (45), सुनील कुमार (18) निवासी मडि़हान, बालचंद (40) बैरहवा, सरिता (15) निवासी सुखनई, गीता देवी (35) निवासी महुआरी बघेलपुरवां विंध्याचल और उसरी खमरिया गांव के कैलाश (17) पुत्र जमुना कोल और बबलू (14) पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। सरिता कक्षा दस की छात्रा थी जबकि रिंकू व रेखा भाई-बहन थे। वहीं पड़री के बिसेन गांव के ही कैलाश (55), रमवंती (48) व चुनार निवासी बन्नी देवी (38) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सोनभद्र में वज्रपात से तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घोरावल स्थित तेंदुहार गांव में अपराह्न गुलाबी देवी (58), बतसिया (55) व संजू (16) सुबह खेत में मजदूरी करने गईं थीं। तीन बजे काले बादलों ने आसमान में घेरा डाला और तेज हवा चलने लगी तो उन्होंने घर की राह पकड़ ली। वे गांव की सरहद पर पहुंचीं ही थीं कि तभी कड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं सड़क किनारे तेंदू के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। करीब 10 मिनट बाद ही पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वज्रपात का कहर ऐसा था कि वहां से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर जा रही जिरवा (28) भी झुलस गई।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस प्राकृतिक घटना को संज्ञान मे लेते हुये जाँच कराते हुये मृतको के परिजनो एवम घायलो को मुआवजा दिलाने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित करने की कृपा करे। साथ ही मानवीय संवेदना हेतु भिन्न - भिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओ से जोडने का आदेश दे जिससे पीडित परिवार जनो को आत्मबल के साथ जीवन जीने की अधिकार सुनिश्चित हो सके !
भवदीय
(डा0 लेनिन)
महासचिव,
मानवाधिकार जन निगरानी समिति,
वाराणसी - 221002,
उत्तर प्रदेश - भारत !
मो0 न0 - +91 - 9935599333.
ई - मेल - lenin@pvchr.asia.
3 October,2012
बनारस | पृष्ठ : 1 | ||||||
|
जागरण टीम, वाराणसी : विंध्य मंडल के सोनभद्र व मीरजापुर जनपदों में मंगलवार को आकाशीय बिजली कहर बन गई। इसने छह महिलाओं समेत चौदह लोगों को मौत की नींद सुला दिया जबकि कई अन्य बुरी तरह झुलस गए। मीरजापुर जनपद के पड़री, मडि़हान, विंध्याचल व चुनार क्षेत्रों के दर्जनभर गांवों में आकाशीय बिजली से भाई-बहन सहित 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दिन में लगभग डेढ़ बजे अचानक बादल घिर आए। थोड़ी ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पड़री क्षेत्र के सिद्धी गांव निवासी गुल मोहम्मद (32), गौरा विसेन निवासी रिंकू (16) व रेखा (25), शिवसूरत (50), मुरली पाल (45), सुनील कुमार (18) निवासी मडि़हान, बालचंद (40) बैरहवा, सरिता (15) निवासी सुखनई, गीता देवी (35) निवासी महुआरी बघेलपुरवां विंध्याचल और उसरी खमरिया गांव के कैलाश (17) पुत्र जमुना कोल और बबलू (14) पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। सरिता कक्षा दस की छात्रा थी जबकि रिंकू व रेखा भाई-बहन थे। वहीं पड़री के बिसेन गांव के ही कैलाश (55), रमवंती (48) व चुनार निवासी बन्नी देवी (38) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सोनभद्र में वज्रपात से तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घोरावल स्थित तेंदुहार गांव में अपराह्न गुलाबी देवी (58), बतसिया (55) व संजू (16) सुबह खेत में मजदूरी करने गईं थीं। तीन बजे काले बादलों ने आसमान में घेरा डाला और तेज हवा चलने लगी तो उन्होंने घर की राह पकड़ ली। वे गांव की सरहद पर पहुंचीं ही थीं कि तभी कड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं सड़क किनारे तेंदू के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। करीब 10 मिनट बाद ही पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वज्रपात का कहर ऐसा था कि वहां से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर जा रही जिरवा (28) भी झुलस गई।
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.asia