Monday, October 22, 2012

Varanasi Jail to have dairy, poultry farms

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सिगरा थाना क्षेत्र मे सम्पति के लिए महिला को जलाने के सन्दर्भ मे !

               
सेवा मे,                                               दिनांक - 22 अक्टूबर, 2012.
अध्यक्षा महोदया, 
राष्ट्रीय महिला आयोग, 
नई दिल्ली |

विषय : - उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सिगरा थाना क्षेत्र मे सम्पति के लिए महिला को जलाने के सन्दर्भ मे !

महोदया,

हम आपका ध्यान दिनांक - 22 अक्टूबर, 2012 को पेज न0 - 3 पर दैनिक अखबार "अमर उजाला" मे छपी खबर - "महिला को जलाने का प्रयास" के सम्बन्ध मे आकृष्ट कराना चन्हुगा !

संलगंक - http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121022a_003190014&ileft=-5&itop=73&zoomRatio=182&AN=20121022a_003190014

विदित हो की यह मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सिगरा थाना क्षेत्र के निरालानगर मे सम्पति के लिए हुए विवाद था, पीडित महिला पति द्वारा परित्यक्ता है जिनका नाम कुसुम राय है, जो वर्तमान मे कोलकत्ता मे अपने मायके रह कर बच्चे की लालन - पालन कर रही है ! पीडिता की शादी दो दशक पूर्व निरालानगर निवासी मिथिलेश राय से हुई थी ! दोनो से एक पुत्री श्वेता राय उम्र - 17 वर्ष है ! कुछ वर्ष पहले आपसी अनबन के कारण दोनो अलग - अगल रहने लगे ! दूसरी तरफ पति ने पूनम नाम की महिला से शादी कर रहने लगे जिससे दो बच्चे है !
विवाद होने के बाद बक्सर (बिहार)स्थित मकान का किराया से पीडिता कुसुम गुजारा करती थी ! तभी ससुराल पक्ष के लोंगो ने वहा मकान गुप्त ढंग से बेच ढाले, इसी सन्दर्भ मे वहा रविवार की सुबह वह ससुराल पहुंची, जहा कहासुनी होने के बाद पीडिता को जलाने की कोशिश की गयी !

दूसरी तरफ सम्भावित दोषियो ने आरोप लगाये है की पीडिता खुद मिट्टी का तेल छिडककर आग लगाने की कोशिश की है ! जो सरासर तथ्यहीन और बेबुनियाद प्रतीत होती है, क्योकि पीडिता वहा रहती नही है, घर के बाहर से कोई अन्य लोंग उन्हे तेल उपलब्ध नही कराया और घर के लोंग तेल दे नही सकते की मेरे घर के सामने जल मरो !

यह घटना षड्यंत्र के तहत सम्पति से बेदखल कर मुक्ति पाने की साजिश प्रतीत होती है !

अत: आपसे अनुरोध है की मामले मे त्वरित हस्तक्षेप कर पीडिता की जान - माल की सुरक्षा और हक़ दिलवाने तथा मामले मे कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे !


भवदीय

(डा0 लेनिन)
महासचिव,
मानवाधिकार जन निगरानी समिति,
सा 4/2ए., दौलतपुर, वाराणसी,
उत्तर प्रदेश - 221002 (भारत)
मो0न0 - +91-9935599333.
ई-मेल - lenin@pvchr.asia

Monday, October 8, 2012

Fwd: Teenager raped by seven men in Datia



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR ED <pvchr.india@gmail.com>
Date: Tue, Oct 9, 2012 at 9:42 AM
Subject: Teenager raped by seven men in Datia
To: Ritesh Misra <rootcausethinker@gmail.com>


http://www.pvchr.net/2012/10/fwd-teenager-raped-by-seven-men-in-datia.html

---------- Forwarded message ----------
From: Shabana 
Date: Mon, Oct 8, 2012 at 2:53 PM
Subject: Teenager raped by seven men in Datia
To: jrlawnhrc@hub.nic.in, covdnhrc@nic.in
Cc: Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>


To,
The Chairperson
National Human Rights Commission
New Delhi

Dear Sir,

I want to bring in your towards the news published in Hindustan Times on 8th October, 2012 regarding Teenager raped by seven men in Datia http://www.hindustantimes.com/India-news/MadhyaPradesh/Teenager-raped-by-seven-men-in-Datia/Article1-941417.aspx (news is also enclosed)


 
Monday, October 08, 2012

Ritesh Mishra, Hindustan Times
Datia/Indore, October 08, 2012



First Published: 12:19 IST(8/10/2012)
Last Updated: 12:21 IST(8/10/2012)
In yet another case of atrocity against children, a 14-year-old girl was raped by seven men at Bhander, 40 kms from Datia district headquarters in Gwalior division on October 1. The matter came to light after the accused started circulating the MMS of the incident following which the girl along with her mother reached the police station on Saturday evening to lodge a complaint. No arrests were made by Datia police till Sunday evening.
Confirming the incident, SP Datia Chandrashekhar Solanki said the girl was raped a week ago. "The matter is grave and we have launched a massive hunt to nab the accused," he said.
The police said Meena (name changed), who studies in Class 6 and belongs to a poor family, was going to a grocery shop in Bhander market on October 1 in the evening when two youngsters abducted her and took her to a room. When she resisted, she was beaten. Later, seven youngsters came in the room and raped her one by one. Some of the youngsters belong to affluent families of the same area.
In her complaint, the girl has named Akhilesh Tripathi, Neetu Sengar, Sumit Gangotia, Suresh Yadav, Lucky Yadav, Kaushal Kishore Goswami and Ashu Pathan as the accused.

The police said one of the accused made an MMS of the girl and threatened her not to tell anyone about the incident or the MMS will be circulated. Sources from the area said that the shocked girl kept mum for four days but after that she narrated the incident to her father.

Apprehending trouble, her father also kept mum. The youngsters, however, started circulating the MMS on Saturday. The MMS became an embarrassment for the family and soon people also got agitated over the matter. They convinced the parents to lodge a complaint, following which the girl along with her mother, reached the police station to lodge a complaint.


"We have contacted the cyber cell and other experts so that the circulation of the MMS could be checked. Police protection has been given to the victim and her family after the incident as some of the accused are from affluent families," said the SDOP Bhander, MS Parihar. A medical team along with doctors was sent to the the victim's residence. Meanwhile, teams have been formed to nab the accused but no one has been arrested yet.



Therefore it is a kind request please take immediate action at earliest and ensure the justice, security and compensation to the victim.

With Kind regards,
Lenin Raghuvanshi
Secretary General
Peoples' Vigilance Committee on Human Rights
Sa 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002
Mobile No: +91-9935599333



 

--
 
 
 
Hatred does not cease by hatred, but only by love; this is the eternal rule.
--The Buddha
 
"We are what we think. With our thoughts we make our world." - Buddha
 
 
This message contains information which may be confidential and privileged. Unless you are the addressee or authorised to receive for the addressee, you may not use, copy or disclose to anyone the message or any information contained in the message. If you have received the message in error, please advise the sender by reply e-mail to pvchr.india@gmail.com and delete the message. Thank you.




--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:-  +91-9935599338

Please Visit :-
www.pvchr.asia
 
 

Friday, October 5, 2012

PVCHR: साम्प्रदायिक पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ अलीगढ जन घ...

PVCHR: साम्प्रदायिक पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ अलीगढ जन घ...: मानवाधिकार जननिगरानी समिति द्वारा यूरोपियन यूनियन के सहयोग से अलीगढ, मुरादाबाद, मेरठ और वाराणसी मे चल रहे परियोजना  ‘ भारत में मानवाधिकार ...

Fwd: Complaint from Dr. Lenin



---------- Forwarded message ----------
From: Section Office M-4, Law D.NHRC <so4.nhrc@nic.in>
Date: Thu, Oct 4, 2012 at 12:38 PM
Subject: Complaint from Dr. Lenin
To: pvchr.adv@gmail.com


 

NATIONAL HUMAN RIGHTS COMMISSION
( L A W D I V I S I O N )
Tel.No.: 011-2338 5368
Fax.No.: 011-2338 5368
Telegraphic Add: HUMANRIGHTS
Homepage: http://nhrc.nic.in
Case No. 38274/24/72/2011
Dated: 26/09/2012
To
Subject:
DR. LENIN, EXECUTIVE DIRECTORPEOPLE'S VIGILANCE COMMITTEE ON HUMAN RIGHTS, SA 4/2A, DAULATPUR,
Sir/Madam,
With reference to your letter no. dated , I am directed to say that the matter was considered by the Commission on 21/09/2012 and the Commission has directed as follows:
Dr. Lenin from Daulatpur, Varanasi, U.P. forwarded a news item in which it was mentioned that one Sanjay Yadav committed suicide due to torture by the owner of the factory. Now the Administration of District Varanasi is trying to persuade the next of kin of the deceased to receive a cheque of Rs. 20,000/-. He sought intervention of the Commission. The Commission took cognizance on 20.9.2011 and issued notice to concerned authority calling for report within four weeks. Pursuant to the direction of the Commission, Superintendent of Police (Rural)/Nodal Officer, Varanasi, U.P. on 26.6.2012 forwarded the report of the Circle Officer, Varanasi who after enquiry concluded that Sanjay Yadav was working in a factory. One of the other employees, Vijay Kumar Maurya had committed a criminal breach of trust and consequently, a case u/s 406 IPC was registered against him and after investigation chargesheet was submitted to court. The accused Vijay Kumar Maurya was arrested and sent to jail. It was further submitted that Sanjay Yadav was never tortured by police. He was called to the Police Station three times but questioning but not tortured. From the enquiry, the allegation of police torture could not be substantiated. Before proceeding further, let the copy of report dated 26.6.2012 be sent to the complainant for his comments within six weeks.
2. It is therefore, requested that the additional / complete report as directed by the Commission in the matter be sent latest by 14/11/2012 for further consideration by the Commission.
Yours faithfully,
Sd/-
ASSISTANT REGISTRAR (LAW)
--
SECTION OFFICER,
M-4 SECTION
LAW DIVISION
NATIONAL HUMAN RIGHTS COMMISSION
NEW DELHI





Wednesday, October 3, 2012

जिला सोनभद्र और मिर्जापुर मे आकाशीय विजली गिरने से मरे लोगो के परिजनो को मुआवजा की माँग के सम्बन्ध मे।

सेवा मे,                                      दिनांक : 3, अक्टूबर, 2012 


अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली।


विषय : जिला सोनभद्र और मिर्जापुर मे आकाशीय विजली गिरने से मरे लोगो के परिजनो को मुआवजा की माँग के सम्बन्ध मे।


महोदय,

        आपका ध्यान इस खबर की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि विंध्य मंडल के सोनभद्र व मीरजापुर जनपदों में मंगलवार को आकाशीय बिजली कहर बन कर गिरी जिससे छह महिलाओं समेत चौदह लोगों की मौत हो गयी  जबकि कई अन्य बुरी तरह झुलस गए। मीरजापुर जनपद के पड़री, मडि़हान, विंध्याचल व चुनार क्षेत्रों के दर्जनभर गांवों में आकाशीय बिजली से भाई-बहन सहित 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दिन में लगभग डेढ़ बजे अचानक बादल घिर आए। थोड़ी ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पड़री क्षेत्र के सिद्धी गांव निवासी गुल मोहम्मद (32), गौरा विसेन निवासी रिंकू (16) व रेखा (25), शिवसूरत (50), मुरली पाल (45), सुनील कुमार (18) निवासी मडि़हान, बालचंद (40) बैरहवा, सरिता (15) निवासी सुखनई, गीता देवी (35) निवासी महुआरी बघेलपुरवां विंध्याचल और उसरी खमरिया गांव के कैलाश (17) पुत्र जमुना कोल और बबलू (14) पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। सरिता कक्षा दस की छात्रा थी जबकि रिंकू व रेखा भाई-बहन थे। वहीं पड़री के बिसेन गांव के ही कैलाश (55), रमवंती (48) व चुनार निवासी बन्नी देवी (38) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सोनभद्र में वज्रपात से तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घोरावल स्थित तेंदुहार गांव में अपराह्न गुलाबी देवी (58), बतसिया (55) व संजू (16) सुबह खेत में मजदूरी करने गईं थीं। तीन बजे काले बादलों ने आसमान में घेरा डाला और तेज हवा चलने लगी तो उन्होंने घर की राह पकड़ ली। वे गांव की सरहद पर पहुंचीं ही थीं कि तभी कड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं सड़क किनारे तेंदू के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। करीब 10 मिनट बाद ही पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वज्रपात का कहर ऐसा था कि वहां से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर जा रही जिरवा (28) भी झुलस गई।

        अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस प्राकृतिक घटना को संज्ञान मे लेते हुये जाँच कराते हुये मृतको के परिजनो एवम घायलो को मुआवजा दिलाने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित करने की कृपा करे। साथ ही मानवीय संवेदना हेतु भिन्न - भिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओ से जोडने का आदेश दे जिससे पीडित परिवार जनो को आत्मबल के साथ जीवन जीने की अधिकार सुनिश्चित हो सके !

संलग्नक : http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=40&edition=2012-10-03#id=111751512472534360_40_2012-10-03

 

भवदीय 

(डा0 लेनिन)

महासचिव,
मानवाधिकार जन निगरानी समिति,
वाराणसी - 221002,
उत्तर प्रदेश - भारत ! 
मो0 0 - +91 - 9935599333.
ई - मेल - lenin@pvchr.asia.

 

3 October,2012

बनारस

 पृष्ठ : 1  

 पन्ना : 1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12 | 13 | 14 | 15 | http://l.yimg.com/t/epaper/images/button_previous_deactive.gif पीछे http://l.yimg.com/t/epaper/images/1px.gif आगे http://l.yimg.com/t/epaper/images/button_next_active.gif http://l.yimg.com/t/epaper/images/1px.gif

 परिशिष्ट: 1 | 2 | 3 | 4 |  http://l.yimg.com/t/epaper/images/sub_previous_active.gif पीछे http://l.yimg.com/t/epaper/images/1px.gif आगे http://l.yimg.com/t/epaper/images/sub_next_active.gif http://l.yimg.com/t/epaper/images/1px.gif

जागरण टीम, वाराणसी : विंध्य मंडल के सोनभद्र व मीरजापुर जनपदों में मंगलवार को आकाशीय बिजली कहर बन गई। इसने छह महिलाओं समेत चौदह लोगों को मौत की नींद सुला दिया जबकि कई अन्य बुरी तरह झुलस गए। मीरजापुर जनपद के पड़री, मडि़हान, विंध्याचल व चुनार क्षेत्रों के दर्जनभर गांवों में आकाशीय बिजली से भाई-बहन सहित 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दिन में लगभग डेढ़ बजे अचानक बादल घिर आए। थोड़ी ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पड़री क्षेत्र के सिद्धी गांव निवासी गुल मोहम्मद (32), गौरा विसेन निवासी रिंकू (16) व रेखा (25), शिवसूरत (50), मुरली पाल (45), सुनील कुमार (18) निवासी मडि़हान, बालचंद (40) बैरहवा, सरिता (15) निवासी सुखनई, गीता देवी (35) निवासी महुआरी बघेलपुरवां विंध्याचल और उसरी खमरिया गांव के कैलाश (17) पुत्र जमुना कोल और बबलू (14) पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। सरिता कक्षा दस की छात्रा थी जबकि रिंकू व रेखा भाई-बहन थे। वहीं पड़री के बिसेन गांव के ही कैलाश (55), रमवंती (48) व चुनार निवासी बन्नी देवी (38) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सोनभद्र में वज्रपात से तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घोरावल स्थित तेंदुहार गांव में अपराह्न गुलाबी देवी (58), बतसिया (55) व संजू (16) सुबह खेत में मजदूरी करने गईं थीं। तीन बजे काले बादलों ने आसमान में घेरा डाला और तेज हवा चलने लगी तो उन्होंने घर की राह पकड़ ली। वे गांव की सरहद पर पहुंचीं ही थीं कि तभी कड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं सड़क किनारे तेंदू के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। करीब 10 मिनट बाद ही पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वज्रपात का कहर ऐसा था कि वहां से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर जा रही जिरवा (28) भी झुलस गई।

 







जिला सोनभद्र और मिर्जापुर मे आकाशीय विजली गिरने से मरे लोगो के परिजनो को मुआवजा की माँग के सम्बन्ध मे।

सेवा मे,                                      दिनांक : 3, अक्टूबर, 2012 


अध्यक्ष,

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग,

नई दिल्ली।


विषय : जिला सोनभद्र और मिर्जापुर मे आकाशीय विजली गिरने से मरे लोगो के परिजनो को मुआवजा की माँग के सम्बन्ध मे।


महोदय,

        आपका ध्यान इस खबर की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि विंध्य मंडल के सोनभद्र व मीरजापुर जनपदों में मंगलवार को आकाशीय बिजली कहर बन कर गिरी जिससे छह महिलाओं समेत चौदह लोगों की मौत हो गयी  जबकि कई अन्य बुरी तरह झुलस गए। मीरजापुर जनपद के पड़री, मडि़हान, विंध्याचल व चुनार क्षेत्रों के दर्जनभर गांवों में आकाशीय बिजली से भाई-बहन सहित 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दिन में लगभग डेढ़ बजे अचानक बादल घिर आए। थोड़ी ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पड़री क्षेत्र के सिद्धी गांव निवासी गुल मोहम्मद (32), गौरा विसेन निवासी रिंकू (16) व रेखा (25), शिवसूरत (50), मुरली पाल (45), सुनील कुमार (18) निवासी मडि़हान, बालचंद (40) बैरहवा, सरिता (15) निवासी सुखनई, गीता देवी (35) निवासी महुआरी बघेलपुरवां विंध्याचल और उसरी खमरिया गांव के कैलाश (17) पुत्र जमुना कोल और बबलू (14) पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। सरिता कक्षा दस की छात्रा थी जबकि रिंकू व रेखा भाई-बहन थे। वहीं पड़री के बिसेन गांव के ही कैलाश (55), रमवंती (48) व चुनार निवासी बन्नी देवी (38) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सोनभद्र में वज्रपात से तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घोरावल स्थित तेंदुहार गांव में अपराह्न गुलाबी देवी (58), बतसिया (55) व संजू (16) सुबह खेत में मजदूरी करने गईं थीं। तीन बजे काले बादलों ने आसमान में घेरा डाला और तेज हवा चलने लगी तो उन्होंने घर की राह पकड़ ली। वे गांव की सरहद पर पहुंचीं ही थीं कि तभी कड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं सड़क किनारे तेंदू के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। करीब 10 मिनट बाद ही पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वज्रपात का कहर ऐसा था कि वहां से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर जा रही जिरवा (28) भी झुलस गई।

        अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस प्राकृतिक घटना को संज्ञान मे लेते हुये जाँच कराते हुये मृतको के परिजनो एवम घायलो को मुआवजा दिलाने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित करने की कृपा करे। साथ ही मानवीय संवेदना हेतु भिन्न - भिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओ से जोडने का आदेश दे जिससे पीडित परिवार जनो को आत्मबल के साथ जीवन जीने की अधिकार सुनिश्चित हो सके !

संलग्नक : http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=40&edition=2012-10-03#id=111751512472534360_40_2012-10-03

 

भवदीय 

(डा0 लेनिन)

महासचिव,
मानवाधिकार जन निगरानी समिति,
वाराणसी - 221002,
उत्तर प्रदेश - भारत ! 
मो0 0 - +91 - 9935599333.
ई - मेल - lenin@pvchr.asia.

 

3 October,2012

बनारस

 पृष्ठ : 1  

 पन्ना : 1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12 | 13 | 14 | 15 | http://l.yimg.com/t/epaper/images/button_previous_deactive.gif पीछे http://l.yimg.com/t/epaper/images/1px.gif आगे http://l.yimg.com/t/epaper/images/button_next_active.gif http://l.yimg.com/t/epaper/images/1px.gif

 परिशिष्ट: 1 | 2 | 3 | 4 |  http://l.yimg.com/t/epaper/images/sub_previous_active.gif पीछे http://l.yimg.com/t/epaper/images/1px.gif आगे http://l.yimg.com/t/epaper/images/sub_next_active.gif http://l.yimg.com/t/epaper/images/1px.gif

जागरण टीम, वाराणसी : विंध्य मंडल के सोनभद्र व मीरजापुर जनपदों में मंगलवार को आकाशीय बिजली कहर बन गई। इसने छह महिलाओं समेत चौदह लोगों को मौत की नींद सुला दिया जबकि कई अन्य बुरी तरह झुलस गए। मीरजापुर जनपद के पड़री, मडि़हान, विंध्याचल व चुनार क्षेत्रों के दर्जनभर गांवों में आकाशीय बिजली से भाई-बहन सहित 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दिन में लगभग डेढ़ बजे अचानक बादल घिर आए। थोड़ी ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पड़री क्षेत्र के सिद्धी गांव निवासी गुल मोहम्मद (32), गौरा विसेन निवासी रिंकू (16) व रेखा (25), शिवसूरत (50), मुरली पाल (45), सुनील कुमार (18) निवासी मडि़हान, बालचंद (40) बैरहवा, सरिता (15) निवासी सुखनई, गीता देवी (35) निवासी महुआरी बघेलपुरवां विंध्याचल और उसरी खमरिया गांव के कैलाश (17) पुत्र जमुना कोल और बबलू (14) पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। सरिता कक्षा दस की छात्रा थी जबकि रिंकू व रेखा भाई-बहन थे। वहीं पड़री के बिसेन गांव के ही कैलाश (55), रमवंती (48) व चुनार निवासी बन्नी देवी (38) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सोनभद्र में वज्रपात से तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घोरावल स्थित तेंदुहार गांव में अपराह्न गुलाबी देवी (58), बतसिया (55) व संजू (16) सुबह खेत में मजदूरी करने गईं थीं। तीन बजे काले बादलों ने आसमान में घेरा डाला और तेज हवा चलने लगी तो उन्होंने घर की राह पकड़ ली। वे गांव की सरहद पर पहुंचीं ही थीं कि तभी कड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं सड़क किनारे तेंदू के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। करीब 10 मिनट बाद ही पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वज्रपात का कहर ऐसा था कि वहां से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर जा रही जिरवा (28) भी झुलस गई।

 







जिला सोनभद्र और मिर्जापुर मे आकाशीय विजली गिरने से मरे लोगो के परिजनो को मुआवजा की माँग के सम्बन्ध मे।



---------- Forwarded message ----------
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/10/3
Subject: जिला सोनभद्र और मिर्जापुर मे आकाशीय विजली गिरने से मरे लोगो के परिजनो को मुआवजा की माँग के सम्बन्ध मे।
To: akpnhrc@yahoo.com, Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, covdnhrc@nic.in, ionhrc@nic.in
Cc: Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>, lenin@pvchr.asia


सेवा मे,                                      दिनांक : 3, अक्टूबर, 2012 


अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली।


विषय : जिला सोनभद्र और मिर्जापुर मे आकाशीय विजली गिरने से मरे लोगो के परिजनो को मुआवजा की माँग के सम्बन्ध मे।


महोदय,

        आपका ध्यान इस खबर की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि विंध्य मंडल के सोनभद्र व मीरजापुर जनपदों में मंगलवार को आकाशीय बिजली कहर बन कर गिरी जिससे छह महिलाओं समेत चौदह लोगों की मौत हो गयी  जबकि कई अन्य बुरी तरह झुलस गए। मीरजापुर जनपद के पड़री, मडि़हान, विंध्याचल व चुनार क्षेत्रों के दर्जनभर गांवों में आकाशीय बिजली से भाई-बहन सहित 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दिन में लगभग डेढ़ बजे अचानक बादल घिर आए। थोड़ी ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पड़री क्षेत्र के सिद्धी गांव निवासी गुल मोहम्मद (32), गौरा विसेन निवासी रिंकू (16) व रेखा (25), शिवसूरत (50), मुरली पाल (45), सुनील कुमार (18) निवासी मडि़हान, बालचंद (40) बैरहवा, सरिता (15) निवासी सुखनई, गीता देवी (35) निवासी महुआरी बघेलपुरवां विंध्याचल और उसरी खमरिया गांव के कैलाश (17) पुत्र जमुना कोल और बबलू (14) पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। सरिता कक्षा दस की छात्रा थी जबकि रिंकू व रेखा भाई-बहन थे। वहीं पड़री के बिसेन गांव के ही कैलाश (55), रमवंती (48) व चुनार निवासी बन्नी देवी (38) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सोनभद्र में वज्रपात से तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घोरावल स्थित तेंदुहार गांव में अपराह्न गुलाबी देवी (58), बतसिया (55) व संजू (16) सुबह खेत में मजदूरी करने गईं थीं। तीन बजे काले बादलों ने आसमान में घेरा डाला और तेज हवा चलने लगी तो उन्होंने घर की राह पकड़ ली। वे गांव की सरहद पर पहुंचीं ही थीं कि तभी कड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं सड़क किनारे तेंदू के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। करीब 10 मिनट बाद ही पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वज्रपात का कहर ऐसा था कि वहां से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर जा रही जिरवा (28) भी झुलस गई।

        अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस प्राकृतिक घटना को संज्ञान मे लेते हुये जाँच कराते हुये मृतको के परिजनो एवम घायलो को मुआवजा दिलाने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित करने की कृपा करे। साथ ही मानवीय संवेदना हेतु भिन्न - भिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओ से जोडने का आदेश दे जिससे पीडित परिवार जनो को आत्मबल के साथ जीवन जीने की अधिकार सुनिश्चित हो सके !

संलग्नक : http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=40&edition=2012-10-03#id=111751512472534360_40_2012-10-03

 

भवदीय 

(डा0 लेनिन)

महासचिव,
मानवाधिकार जन निगरानी समिति,
वाराणसी - 221002,
उत्तर प्रदेश - भारत ! 
मो0 0 - +91 - 9935599333.
ई - मेल - lenin@pvchr.asia.

 

3 October,2012

बनारस

 पृष्ठ : 1  

 पन्ना : 1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12 | 13 | 14 | 15 | http://l.yimg.com/t/epaper/images/button_previous_deactive.gif पीछे http://l.yimg.com/t/epaper/images/1px.gif आगे http://l.yimg.com/t/epaper/images/button_next_active.gif http://l.yimg.com/t/epaper/images/1px.gif

 परिशिष्ट: 1 | 2 | 3 | 4 |  http://l.yimg.com/t/epaper/images/sub_previous_active.gif पीछे http://l.yimg.com/t/epaper/images/1px.gif आगे http://l.yimg.com/t/epaper/images/sub_next_active.gif http://l.yimg.com/t/epaper/images/1px.gif

जागरण टीम, वाराणसी : विंध्य मंडल के सोनभद्र व मीरजापुर जनपदों में मंगलवार को आकाशीय बिजली कहर बन गई। इसने छह महिलाओं समेत चौदह लोगों को मौत की नींद सुला दिया जबकि कई अन्य बुरी तरह झुलस गए। मीरजापुर जनपद के पड़री, मडि़हान, विंध्याचल व चुनार क्षेत्रों के दर्जनभर गांवों में आकाशीय बिजली से भाई-बहन सहित 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दिन में लगभग डेढ़ बजे अचानक बादल घिर आए। थोड़ी ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पड़री क्षेत्र के सिद्धी गांव निवासी गुल मोहम्मद (32), गौरा विसेन निवासी रिंकू (16) व रेखा (25), शिवसूरत (50), मुरली पाल (45), सुनील कुमार (18) निवासी मडि़हान, बालचंद (40) बैरहवा, सरिता (15) निवासी सुखनई, गीता देवी (35) निवासी महुआरी बघेलपुरवां विंध्याचल और उसरी खमरिया गांव के कैलाश (17) पुत्र जमुना कोल और बबलू (14) पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई। सरिता कक्षा दस की छात्रा थी जबकि रिंकू व रेखा भाई-बहन थे। वहीं पड़री के बिसेन गांव के ही कैलाश (55), रमवंती (48) व चुनार निवासी बन्नी देवी (38) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सोनभद्र में वज्रपात से तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घोरावल स्थित तेंदुहार गांव में अपराह्न गुलाबी देवी (58), बतसिया (55) व संजू (16) सुबह खेत में मजदूरी करने गईं थीं। तीन बजे काले बादलों ने आसमान में घेरा डाला और तेज हवा चलने लगी तो उन्होंने घर की राह पकड़ ली। वे गांव की सरहद पर पहुंचीं ही थीं कि तभी कड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों महिलाएं सड़क किनारे तेंदू के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। करीब 10 मिनट बाद ही पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वज्रपात का कहर ऐसा था कि वहां से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर जा रही जिरवा (28) भी झुलस गई।

 






--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:-  +91-9935599338

Please Visit :-
www.pvchr.asia