Friday, April 6, 2012
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद स्थित विकलाग युवक पर पुलिसिया कहर के सन्दर्भ मे !
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जनपद स्थित बाल गृह में मासूम बच्चियों से बलात्कार के सन्दर्भ मे !
अनाथ बच्चों को सहारा देने के लिए इलाहाबाद में बनाए गए बाल शिशु गृह में उस वक्त इंसानियत शर्मसार हो गई जब तीन मासूम बच्चियों से बलात्कार के मामले का खुलासा हुआ. वीडियो देखें
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी चपरासी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. खबर है कि आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.
पीड़ित बच्चियां सात से नौ साल की हैं और ये अब भी शिशु गृह में ही रह रही हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी चपरासी अफसरों के जाने के बाद रात को बच्चियों को डरा-धमका कर मनमानी करता था.
शिशु गृह की सुपरीटेंडेंट को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले की खुलासा तब हुआ जब गोद ली गई एक बच्ची ने इसकी शिकायत की.
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जनपद स्थित बाल गृह में मासूम बच्चियों से बलात्कार के सन्दर्भ मे !
अनाथ बच्चों को सहारा देने के लिए इलाहाबाद में बनाए गए बाल शिशु गृह में उस वक्त इंसानियत शर्मसार हो गई जब तीन मासूम बच्चियों से बलात्कार के मामले का खुलासा हुआ. वीडियो देखें
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी चपरासी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. खबर है कि आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.
पीड़ित बच्चियां सात से नौ साल की हैं और ये अब भी शिशु गृह में ही रह रही हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी चपरासी अफसरों के जाने के बाद रात को बच्चियों को डरा-धमका कर मनमानी करता था.
शिशु गृह की सुपरीटेंडेंट को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले की खुलासा तब हुआ जब गोद ली गई एक बच्ची ने इसकी शिकायत की.
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
मध्य प्रदेश के इन्दौर जिला के अलिराजपुर कोतवाली अंतर्गत पुलिस द्वारा 20 वर्षीय युवक अंतीम को फर्जी ढग से फसाने और सरे आम लगभग दो घण्टे तक रस्सी से हाथ बान्धकर घुमाने के सन्दर्भ मे !
www.pvchr.asia
ANIL KUMAR, S/O SHIVENATH, निवासी :- जिला - AZAMGARH, राज्य - UTTAR PRADESH के DIST JAIL AZAMGARH के अन्दर न्यायिक हिरासत मे मौत पर शिकायत के सन्दर्भ मे !
दिनांक - 06 अप्रैल, 2012.
सेवा मे,
श्रीमान अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली – भारत !
विषय :- दिनांक - 07/12/2011 को श्री / सुश्री ANIL KUMAR, S/O SHIVENATH, निवासी :- जिला - AZAMGARH, राज्य - UTTAR PRADESH के DIST JAIL AZAMGARH के अन्दर न्यायिक हिरासत मे मौत पर शिकायत के सन्दर्भ मे !
महोदय / महोदया,
आपको उपरोक्त घटना के बारे में Detention Watch " गिरफ्तारी पर गश्त " के तहत मानावाधिकार जन निगरानी समिति ( PVCHR ) सूचित करा रहा है कि इस घटित उपरोक्त घटना की हालात के बारे में संदेह है ! इसलिए कानून के राज के तहत जबाबदेही के लिए आवश्यक कार्यवाही जरूरी हैं !
मैं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से अनुरोध करता हू कि इस मामले में हो चुकी जांच पर यदि आवश्यक हो तो न्यायिक जांच गठित कर हस्तक्षेप करें ! यह भी जरूरी है की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी दिशा - निर्देशों के तहत सक्षम प्राधिकारी द्वारा पालन करने और विधिवत सूचना दिया गया या नही ? मामले मे दोषी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू किया जाना चाहिए !
मृतक के निकट आश्रित को न केवल पर्याप्त रूप से मुआवजा दिया जाना चाहिए, साथ ही साथ प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिक – सामाजिक कार्यकर्ता से मनोवैज्ञानिक सहायता देना भी जरूरी है !
धन्यवाद !
भवदीय / भवदीया
( श्रुति नागवंशी )
मैनेजिंग ट्र्स्ट्री –
Detention Watch "गिरफ्तारी पर गश्त"
C/O:- मानवाधिकार जन निगरानी समिति (PVCHR)
सा 4/2ए., दौलतपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221002.
ईमेल – shruti@pvchr.asia
Please Visit :-
www.pvchr.asia
VAIBHAV SONI, S/O RAVINDRA SONI, निवासी :- जिला - KANPUR, राज्य - UTTAR PRADESH के DIST JAIL KANPUR के अन्दर न्यायिक हिरासत मे मौत पर शिकायत के सन्दर्भ मे !
दिनांक -
सेवा मे,
श्रीमान अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली – भारत !
विषय :- दिनांक - 27/11/2011 को श्री / सुश्री VAIBHAV SONI, S/O RAVINDRA SONI, निवासी :- जिला - KANPUR, राज्य - UTTAR PRADESH के DIST JAIL KANPUR के अन्दर न्यायिक हिरासत मे मौत पर शिकायत के सन्दर्भ मे !
महोदय / महोदया,
आपको उपरोक्त घटना के बारे में Detention Watch " गिरफ्तारी पर गश्त " के तहत मानावाधिकार जन निगरानी समिति ( PVCHR ) सूचित करा रहा है कि इस घटित उपरोक्त घटना की हालात के बारे में संदेह है ! इसलिए कानून के राज के तहत जबाबदेही के लिए आवश्यक कार्यवाही जरूरी हैं !
मैं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से अनुरोध करता हू कि इस मामले में हो चुकी जांच पर यदि आवश्यक हो तो न्यायिक जांच गठित कर हस्तक्षेप करें ! यह भी जरूरी है की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी दिशा - निर्देशों के तहत सक्षम प्राधिकारी द्वारा पालन करने और विधिवत सूचना दिया गया या नही ? मामले मे दोषी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू किया जाना चाहिए !
मृतक के निकट आश्रित को न केवल पर्याप्त रूप से मुआवजा दिया जाना चाहिए, साथ ही साथ प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिक – सामाजिक कार्यकर्ता से मनोवैज्ञानिक सहायता देना भी जरूरी है !
धन्यवाद !
भवदीय / भवदीया
( श्रुति नागवंशी )
मैनेजिंग ट्र्स्ट्री –
Detention Watch "गिरफ्तारी पर गश्त"
C/O:- मानवाधिकार जन निगरानी समिति (PVCHR)
सा 4/2ए., दौलतपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221002.
ईमेल – shruti@pvchr.asia
Please Visit :-
www.pvchr.asia
SHARAD MISHRA, S/O HARIHARA MISHRA, निवासी :- जिला - DEORIA, राज्य - UTTAR PRADESH के DIST JAIL DEORIA के अन्दर न्यायिक हिरासत मे मौत पर शिकायत के सन्दर्भ मे !
दिनांक - 06 अप्रैल, 2012.
सेवा मे,
श्रीमान अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली – भारत !
विषय :- दिनांक - 01/10/2011 को श्री / सुश्री SHARAD MISHRA, S/O HARIHARA MISHRA, निवासी :- जिला - DEORIA, राज्य - UTTAR PRADESH के DIST JAIL DEORIA के अन्दर न्यायिक हिरासत मे मौत पर शिकायत के सन्दर्भ मे !
महोदय / महोदया,
आपको उपरोक्त घटना के बारे में Detention Watch " गिरफ्तारी पर गश्त " के तहत मानावाधिकार जन निगरानी समिति ( PVCHR ) सूचित करा रहा है कि इस घटित उपरोक्त घटना की हालात के बारे में संदेह है ! इसलिए कानून के राज के तहत जबाबदेही के लिए आवश्यक कार्यवाही जरूरी हैं !
मैं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से अनुरोध करता हू कि इस मामले में हो चुकी जांच पर यदि आवश्यक हो तो न्यायिक जांच गठित कर हस्तक्षेप करें ! यह भी जरूरी है की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी दिशा - निर्देशों के तहत सक्षम प्राधिकारी द्वारा पालन करने और विधिवत सूचना दिया गया या नही ? मामले मे दोषी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू किया जाना चाहिए !
मृतक के निकट आश्रित को न केवल पर्याप्त रूप से मुआवजा दिया जाना चाहिए, साथ ही साथ प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिक – सामाजिक कार्यकर्ता से मनोवैज्ञानिक सहायता देना भी जरूरी है !
धन्यवाद !
भवदीय / भवदीया
( श्रुति नागवंशी )
मैनेजिंग ट्र्स्ट्री –
Detention Watch "गिरफ्तारी पर गश्त"
C/O:- मानवाधिकार जन निगरानी समिति (PVCHR)
सा 4/2ए., दौलतपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश – 221002.
ईमेल – shruti@pvchr.asia
Please Visit :-
www.pvchr.asia