06 अप्रैल, 2012.
सेवा मे,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव मधिकार आयोग,
नई दिल्ली - भारत !
विषय - मध्य प्रदेश के इन्दौर जिला के अलिराजपुर कोतवाली अंतर्गत पुलिस द्वारा 20 वर्षीय युवक अंतीम को फर्जी ढग से फसाने और सरे आम लगभग दो घण्टे तक रस्सी से हाथ बान्धकर घुमाने के सन्दर्भ मे !
महोदय,
हम आपका ध्यान मध्य प्रदेश के इन्दौर जिला के अलिराजपुर कोतवाली अंतर्गत पुलिस द्वारा 20 वर्षीय युवक अंतीम को फर्जी ढग से फसाने और सरे आम लगभग दो घण्टे तक रस्सी से हाथ बान्धकर घुमाने के सन्दर्भ मे आकृष्ट कराना चन्हुंगा !
महोदय वहा के स्थानीय अखबार मे छपी खबर मे पुलिस द्वारा किया गया कृत्य गैर कानूनी और अमानवीय है, खबर की फोटो और तथ्य पढकर यह मामला सही प्रतीत होती है, लेकिन वहा के स्थानीय कोतवाली प्रभारी पुरी तरह से मामला को नकार रहे है.
इस अमानवीय कृत्य और गौर्कानूनी ढंग से युवक पर किया गया अत्याचार समाज मे प्रतिकूल प्रभाव के लिए काफी है, साथ ही साथ युवक पर कई मुकदमो मे नामजद भी कर दिया गया है.
महोदय खबर मे कोतवाली प्रभारी और सम्बन्धित अधिकारी यह बताये की इससे पहले भी वह युवक किसी गम्भीर मामलो मे अभियुक्त नामित है, अगर नही तब पुलिस वालो के द्वारा उसे गम्भीर अपराधी क्यो घोषित किया जा रहा है ! इस सन्दर्भ मे पुलिसिया उत्पीडन के शिकार युवक के परिजन जो खुद भी शोषित हुए है ने कई आला अधिकारियो / विभागो मे गुहार लगाये, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की सुनवायी नही हुयी है !
पुरा परिवार पुलिस और स्थानीय विधायक, जिनका नाम खबर मे छपी है से डरे हुए है !
अत: महोदय से निवेदन है की मामले मे स्वत: संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित तथा परिजन को सुरक्षा के साथ मुआवजा प्रदान कराने की कृपा करे !
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
PVCHR/JMN.
Please Visit :-
www.pvchr.asia
www.pvchr.asia
No comments:
Post a Comment