दिनांक-३०-०८-२०१२
सेवामें,
अध्यक्षा,
राष्ट्रीय महिला आयोग,
नई दिल्ली।
विषय- ग्राम्या संस्थान की निदेशक सुश्री बिन्दु सिंह को धमकी के सन्दर्भ
में |
महोदय,
ग्राम्या संस्थान एक पंजीकृत स्वयंसेवी
संस्था है | विगत कई वर्षों से ग्राम्या संस्थान उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में
सामाजिक मुददों पर विशेषकर महिलाओं के मुद्दे पर कार्यरत है | इसी कड़ी में संस्थान
वाराणसी जनपद के सेवापुरी व बड़ागांव विकास खण्ड में भी कार्य कर रही है |
रिंकी पटेल पुत्री श्री रोशन पटेल निवासी ग्राम-बेल्वरिया,
पोस्ट- मुर्दाहा, थाना-शिवपुर, जनपद वाराणसी की शादी ०२ मई २०१२ को शेखर पटेल
पुत्र श्री बृजराज पटेल निवासी हरसोश (मझली) राजातालाब, थाना जंसा, जनपद वाराणसी
से हुई | शादी के बाद रिंकी की विदाई हुई | ससुराल वालों ने रिंकी के साथ
दुर्व्यहार करना शुरू किया जिसमें लड़का भी शामिल था | चौथे दिन लड़की अपने घर
(मायके) आयी और आपबीती अपने माँ-बाप से बताई | ०५ जुलाई २०१२ को लड़की और उसके
माँ-बाप संस्था के पास आये और उन लोगों मदद मांगी | संस्था ने तथ्यों का पता करके
मदद करने लिए निदेशक (सुश्री बिन्दु सिंह) को अधिकृत किया | दोनों पक्षों से
वार्तालाप किया तथा एक दूसरे को सहानुभूतिपूर्वक हल निकालने का दोनों पक्षों ने
समय माँगा |
इसी कड़ी में आज दिनांक ३० अगस्त, २०१२ को सुबह
१० बजकर ०२ मिनट पर बिन्दू सिंह के मोबाईल
न० 09415222597 पर मोबाईल न० 08726919438 से धमकी भरा फ़ोन आया उन्होंने अपना नाम शेखर पटेल ग्राम हरसोश बताया और
कहाकि यदि तुम इस मसले में पड़ी तो अंजाम बहुत बुरा होगा और भद्दी-भद्दी गालियाँ देने
लगा साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने कहा कि यदि इस केस मे हाथ डालोगी
तो परिणाम बहुत बुरा होगा।
अतः आप से निवेदन है कि उचित कार्यवाही कर बिन्दू
सिंह के जान-माल की रक्षा करने का कष्ट करें |
प्रार्थी का विवरण :-
(बिन्दु सिंह)
निदेशक
ग्राम्या संस्थान
एल०-४०, विकास
प्राधिकरण कालोनी,
चांदमारी, लालपुर-२, पोस्ट-
सारनाथ (लमही)
थाना- शिवपुर, जनपद- वाराणसी-२२१००७
मोबाइल- 09415222597
भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी
समिती
सा4/2ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333
No comments:
Post a Comment