From: UP Police Computer Cetre Lucknow <uppcc-up@nic.in>
Date: 2012/2/11
Subject: Fwd: उत्तर प्रदेश मे मऊ जनपद के ढाबा पर पी.ए.सी. के जवानो की अमानवीय तांडव के सन्दर्भ मे !
To: digcomplaint-up@nic.in
Cc: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
---------- Forwarded message ----------
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
To: uppcc-up@nic.in
Cc: lenin@pvchr.asia
Date: Sat, 11 Feb 2012 17:23:18 +0530
Subject: उत्तर प्रदेश मे मऊ जनपद के ढाबा पर पी.ए.सी. के जवानो की अमानवीय तांडव के सन्दर्भ मे !
सेवा मे, 11 जनवरी, 2012.
श्रीमान पुलिस महानिदेशक,
लखनऊ - उत्तर प्रदेश,
भारत !
विषय :- उत्तर प्रदेश मे मऊ जनपद के ढाबा पर पी.ए.सी. के जवानो की अमानवीय तांडव के सन्दर्भ मे !
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद मे मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के चलीसवां गांव के पास सड़क पर संचालित एक ढाबा की ओर आकृष्ट कराना चाहुंगा ! जहा पर भोजन के लिए पीएसी के जवानों ने गुरुवार रात जमकर तांडव मचाया। जवानों ने ढाबा मालिक जमालुद्दीन पट्टी निवासी रामचंद्र चौहान से मारपीट कर नौकर कुक अवधेश पर भी कुंदों से वारकर लहूलुहान कर दिया। आधे घंटे तक चले तांडव से कोई ढाबे पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। ढाबा संचालक दहशत में है कि पुलिस के पास जाने से घबरा रहा है।
इस मामले से सम्बन्धित मांगे निम्नवत है :-
1. पीडितो का अविलम्ब मेडिलक जांच करायी जाय !
2. सम्भावित दोषियो (पी.ए.सी. के जवानो) के खिलाफ F.I.R. दर्ज करने की आदेश पारित किया जाए !
3. पीडित जनो के सुरक्षा के साथ ईलाज और मुआवजा प्रदान करायी जाए !
4. चुनाव के समय जवानो के साथ वरिष्ठ अधिकारी साथ हो, जिससे मनमानी रूक सके, जैसी सम्बन्धित दिशा - निर्देश जारी की जाए !
5. सम्बन्धित अधिकारी पर भी न्यायोचित कानूनी कार्यवाही की जाए !
अत: महोदय से निवेदन है कि मामला मे स्वत: संज्ञान लेते हुए त्वरित न्यायोचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे !डा0 लेनिन
(महा सचिव)
मोबा.न0:+91-9935599333
--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com
www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com
--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com
www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com
No comments:
Post a Comment