---------- Forwarded message ----------
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/2/11
Subject: कर्ज मे डूबे किसान रविशंकर ने गवायी जान के सन्दर्भ मे.
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: lenin@pvchr.asia
संलगनक - 1 ( http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120210a_014190004&ileft=458&itop=76&zoomRatio=276&AN=20120210a_014190004 )
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/2/11
Subject: कर्ज मे डूबे किसान रविशंकर ने गवायी जान के सन्दर्भ मे.
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: lenin@pvchr.asia
सेवा मे, 11 फरवरी, 2012.
अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली,भारत !
विषय :- गरीब किसान रविशंकर ने कर्ज के कारण की आत्महत्या और पीडित परिवार के भूखमरी के सन्दर्भ मे.
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के इलाहाबद जनपद के खीरी क्षेत्र के पथरपुर गांव के रविशंकर, उम्र - 35 वर्ष की ओर आकृष्ट कराना चाहूंगा ! जो बैक से कर्ज लिया था, मासिक किस्त नही जमा करने के कारण अमीन द्वारा लगातर जेल भेजने / बन्द कराने की धमकी मिल रही थी.
जैसा की विदित है की इधर कई सालो से उस क्षेत्र मे सूखा पडने के कारण फसल की उत्पादन नही हो सकी, जिस कारण मृतक किसान ने यूनियन बैक की चाकघाट शाखा से कर्ज लिया की फसल की पैदावार बढायी जा सके और परिवार को सुख दे सके ! लेकिन किस्मत ने साथ नही दिया और मासिक किस्त नही भर सकने के कारण उसके नाम की आरसी कट चुकी थी, और अमीन द्वारा लगातर जेल भेजने की धमकी के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर लिया ! यह मामला स्थानीय अखबारो मे छपी -
अत: महोदय से निवेदन है कि मामला मे स्वत: संज्ञान लेते हुए मृतक के परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए हस्तक्षेप कर न्यायोचित कानूनी कार्यवाही हेतु दिशा - निर्देश जारी करने के साथ ही मुआवजा प्रदान कराने की कृपा करे !
डा0 लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी मोबा.न0:+91-9935599333
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.testimony-india.blogspot.com
No comments:
Post a Comment