From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/2/11
Subject: उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे एन.आर.एच.एम. घोटाला ने ली तीन और जाने !
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: lenin@pvchr.asia
सेवा मे, 11 जनवरी, 2012.
अध्यक्षा महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली,भारत !
विषय :- उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे एन.आर.एच.एम. घोटाला की जांच ने ली डिप्टी सी.एम.मो. के साथ दो अन्य स्वास्थ्यकर्मियो की जान, हादसा या साजिश !
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित पिण्डरा ब्लाक की ओर आकृष्ट कराना चाहुंगा, जहा डिप्टी C.M.O. स्व0 डा0 शैलेश यादव की मौत दुर्घटना मे हो गयी, जिस तरह से पूरी मामला अखबार मे छपी है और फोटो दिखायी पड रही है, उससे लगता है की यह कृत्य साजिशन की गयी है, जिस तरह से ड0 सचान मामले मे हुआ और अब अधिकारियो का बयान बदल गयी है तथा सन्दिग्ध लग रहा है.(कृप्या संगलनक 4 देखे)
इसी तरह से जब डा0 शैलेश को देखने तीन स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल जा रहे थे, तभी चार पहिया गाडी से धक्का मार दिया गया, जिसमे दो महिला कर्मी की जान चली गयी और एक लोंग घायल अवस्था मे है. चारपहिया गाडी का कुछ पता नही चल पाया है और आटो के चालक घटना के पहले कूद कर भाग निकला !
अत: महोदय से निवेदन है कि मामला मे स्वत: संज्ञान लेते त्वरित कार्यवाही हेतु स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराकर न्यायोचित कदम उठाने की कृपा करे !डा0 लेनिन
(महा सचिव)
मोबा.न0:+91-9935599333
--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com
www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com
--
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com
www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com
No comments:
Post a Comment