From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2012/2/27
Subject: वाराणसी निवासी प्रेमी ने पुलिस हिरासत में जान दी के सन्दर्भ मे !
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Cc: lenin@pvchr.asia
सेवा मे, 27, फरवरी, 2012.
अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग,
नई दिल्ली,भारत !
विषय :- वाराणसी निवासी प्रेमी ने पुलिस हिरासत में जान दी के सन्दर्भ मे !
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर मे विजयनगर चौराहा पर जहा वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के निवासी शेरू चौहान पुत्र अशोक की मृत्यु पुलिस हिरासत मे हो गयी की ओर आकृष्ट कराना चाहुंगा, संलगनक - 1 (http://www.rashtriyasahara.com/epapermain.aspx?queryed=22)
पुरा मामला पढने के बाद लग रहा है की युवक की मौत साजिश की तहत हुयी है, स्थानीय अखबार की शीर्षक मे उल्लेखित है की हिरासत मे प्रेमी की मौत, और पूरी खबर मे यह है की युवक पहले से पुलिस मे तैनात महिला कर्मी से परीचित था और परेशान किया करता था.
वाराणसी निवासी प्रेमी ने पुलिस हिरासत में जान दी |
कानपुर (एसएनबी)। विजयनगर चौराहे पर रविवार सुबह महिला सिपाही के साथ हुई मोबाइल लूट का मामला उस समय खुल गया जब मोबाइल लूट कर भाग रहा युवक भीड़ द्वारा धर दबोचा गया। फिर पुलिस हिरासत में युवक ने जहर खाकर जान दे दी। हरदोई के माधौगंज कस्बे के निवासी रामसनेही की 22 वर्षीया पुत्री अनामिका कुछ माह पहले ही सिपाही बनी है। दिसंबर के अंत में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उसे अरमापुर में तैनात किया गया था। तभी से वह थाने में डय़ूटी कर रही है और संजयनगर बस्ती निवासी अनूप के यहां किराये पर रहती है। अनामिका ने बताया कि रोज की तरह रविवार सुबह करीब 10 बजे वह टेम्पो से विजयनगर चौराहा पहुंची। वहां से थाने जाने के लिये आटो में सवार हुई, तभी एक युवक तेजी से आया और मोबाइल छीनकर भागा। शोर मचाने पर आसपास खड़े कुछ आटो चालक व राहगीरों ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। भीड़ ने युवक को जमकर पीटा। इसी बीच किसी आटो चालक ने गन फैक्ट्री के पास गश्त करते आ रहे अरमापुर थाने के सिपाहियों राजेश व मोनू कुमार को घटना की सूचना दी। दोनों तत्काल मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में ले लिया। सिपाहियों ने बताया कि वह युवक को थाने ले जा रहे थे, तभी उसने जेब से कोई पाउडर निकालकर चाट लिया। कुछ ही पल में उसे उल्टियां होने लगीं और हालत बिगड़ गयी। यह देखकर वह घबरा गये। उसे तत्काल अरमापुर फैक्टरी के अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिये और उसे हैलट ले जाने को कहा। वह बदहवास हालत में उसे हैलट ले गये, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। तलाशी में उसकी जेब से एक पुड़िया में थोड़ा सा सफेद पाउडर, मोबाइल इयर फोन व बैटरी और 160 रुपये बरामद हुए। डाक्टरों ने बरामद पाउडर के जहर होने की आशंका जतायी। एक पर्ची में मोबाइल नंबर भी लिखा मिला।पुलिस ने उस नंबर पर दर्जनों बार कॉल की, मगर फोन दिनभर नहीं उठा। देर शाम फोन धारक से संपर्क होने पर उसने हुलिये के आधार पर मृतक की शिनाख्त बनारस के चोलापुर थाना क्षेत्र के निवासी शेरू चौहान पुत्र अशोक के रूप में की। देर रात पुलिस अधिकारियों ने संदेह होने पर काल डिटेल के आधार पर महिला सिपाही अनामिका से मरने वाले युवक के विषय में गहन पूछताछ की, तब महिला सिपाही ने स्वीकार कर लिया कि वह युवक को जानती थी। कुछ समय पहले युवक से उसका परिचय खत्म हो गया था। जिसके कारण वह बार-बार उसे परेशान कर रहा था। पुलिस पूछतांछ में पुलिस अधिकारी कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रहे थे। |
डा0 लेनिन
(महा सचिव)
मोबा.न0:+91-9935599333
वाराणसी निवासी प्रेमी ने पुलिस हिरासत में जान दी |
कानपुर (एसएनबी)। विजयनगर चौराहे पर रविवार सुबह महिला सिपाही के साथ हुई मोबाइल लूट का मामला उस समय खुल गया जब मोबाइल लूट कर भाग रहा युवक भीड़ द्वारा धर दबोचा गया। फिर पुलिस हिरासत में युवक ने जहर खाकर जान दे दी। हरदोई के माधौगंज कस्बे के निवासी रामसनेही की 22 वर्षीया पुत्री अनामिका कुछ माह पहले ही सिपाही बनी है। दिसंबर के अंत में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उसे अरमापुर में तैनात किया गया था। तभी से वह थाने में डय़ूटी कर रही है और संजयनगर बस्ती निवासी अनूप के यहां किराये पर रहती है। अनामिका ने बताया कि रोज की तरह रविवार सुबह करीब 10 बजे वह टेम्पो से विजयनगर चौराहा पहुंची। वहां से थाने जाने के लिये आटो में सवार हुई, तभी एक युवक तेजी से आया और मोबाइल छीनकर भागा। शोर मचाने पर आसपास खड़े कुछ आटो चालक व राहगीरों ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। भीड़ ने युवक को जमकर पीटा। इसी बीच किसी आटो चालक ने गन फैक्ट्री के पास गश्त करते आ रहे अरमापुर थाने के सिपाहियों राजेश व मोनू कुमार को घटना की सूचना दी। दोनों तत्काल मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में ले लिया। सिपाहियों ने बताया कि वह युवक को थाने ले जा रहे थे, तभी उसने जेब से कोई पाउडर निकालकर चाट लिया। कुछ ही पल में उसे उल्टियां होने लगीं और हालत बिगड़ गयी। यह देखकर वह घबरा गये। उसे तत्काल अरमापुर फैक्टरी के अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिये और उसे हैलट ले जाने को कहा। वह बदहवास हालत में उसे हैलट ले गये, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। तलाशी में उसकी जेब से एक पुड़िया में थोड़ा सा सफेद पाउडर, मोबाइल इयर फोन व बैटरी और 160 रुपये बरामद हुए। डाक्टरों ने बरामद पाउडर के जहर होने की आशंका जतायी। एक पर्ची में मोबाइल नंबर भी लिखा मिला।पुलिस ने उस नंबर पर दर्जनों बार कॉल की, मगर फोन दिनभर नहीं उठा। देर शाम फोन धारक से संपर्क होने पर उसने हुलिये के आधार पर मृतक की शिनाख्त बनारस के चोलापुर थाना क्षेत्र के निवासी शेरू चौहान पुत्र अशोक के रूप में की। देर रात पुलिस अधिकारियों ने संदेह होने पर काल डिटेल के आधार पर महिला सिपाही अनामिका से मरने वाले युवक के विषय में गहन पूछताछ की, तब महिला सिपाही ने स्वीकार कर लिया कि वह युवक को जानती थी। कुछ समय पहले युवक से उसका परिचय खत्म हो गया था। जिसके कारण वह बार-बार उसे परेशान कर रहा था। पुलिस पूछतांछ में पुलिस अधिकारी कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रहे थे। |
Upendra Kumar
Manager Model Block,
PVCHR/JMN,
Sa 4/2A, Daulatpur, Varanasi,
U.P.-India-221002.
Mob:- +91-9935599338
Please Visit :-
www.pvchr.org
www.pvchr.blogspot.com
www.natt.weebly.com
www.testimony-india.blogspot.com
No comments:
Post a Comment